क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ पुरी नहीं रायपुर में भी 500 साल से निकल रही जगन्नाथ यात्रा

By Ians Hindi
Google Oneindia News

Jagannath Yatra
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी बस्ती स्थित टुरी हटरी का ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर लगभग 500 साल पुराना माना जाता है। रथ को खींचने का मौका मिले तो श्रद्धालु अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं और भीड़ के कारण मौका न मिले तो भी वे रथ की रस्सी को मात्र छूने का अवसर ढूंढ़ते रहते हैं और इसी प्रयास में रथ जहां-जहां से गुजरता है, वहां तक जाने से भी पीछे नहीं हटते।

श्रद्धालुओं का मानना है कि भगवान के रथ को खींचने से उनके पाप व कष्ट दूर होते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति होती है। बताया जा रहा है कि रथयात्रा के लिए जहां पूरे मंदिर परिसर का रंगरोगन कार्य जोरशोर से चल रहा है, वहीं भगवान के नगर भ्रमण के लिए मंदिर के पुराने रथ की मरम्मत का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। इसके लिए प्रतिवर्ष की तरह ओडिशा से कारीगर आए हैं, जो रथ को रथयात्रा के दो दिन पहले पूरी तरह से तैयार कर देंगे।

जगन्नाथ मंदिर के पुजारी पं. महेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्नान पूर्णिमा के दिन भगवान को स्नान कराने की परंपरा निभाई गई थी और वर्तमान में भगवान बीमार अवस्था में हैं, जिसके चलते मंदिर के पट बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल भगवान के निविग्रह की पूजा-अर्चना हो रही है और भगवान को बीमारी से ठीक करने के लिए उन्हें रथयात्रा के तीन दिन पहले से काढ़ा पिलाने की रस्म निभाई जाएगी।

ओडिशा के पवित्र धाम पुरी में इस बार 29 जून को रथयात्रा निकाली जा रही है, इसलिए राजधानी में भी इसी दिन रथयात्रा निकलेगी। इससे पूर्व 28 जून को नैन उत्सव के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी और 29 जून को विशेष पूजा-अर्चना के बाद रथयात्रा को जगन्नाथ मंदिर के महंत रामसुंदरदास के सानिध्य में राजधानी का भ्रमण कराया जाएगा और पुरानी बस्ती मुख्य मार्ग पर भगवान नौ दिन के लिए विराजित किए जाएंगे।

पुजारी शर्मा के अनुसार भगवान की बीमारी की अवस्था में पिलाई जाने वाली औषधियों में आमी हल्दी, सोंठ, कालीमिर्च, जायफल, अजवाइन, करायत, पीपल को बावली के जल में मिति कर काढ़ा तैयार किया जाएगा और भगवान को भोग लगाकर वह प्रसाद के तौर पर भक्तों को वितरित किया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि इस प्रसाद का सेवन करने से व्यक्ति सालभर निरोगी रहता है।

पुरानी बस्ती के अलावा अवंति विहार, सदरबाजार, आमापारा, शास्त्री बाजार बांस टॉल, लिली चौक व गुढ़ियारी स्थित जगन्नाथ मंदिरों से भी रथयात्रा निकलकर राजधानी के मुख्य मार्गो का भ्रमण करेगी। इन मंदिरों में रथयात्रा की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। बहरहाल रथयात्रा को लेकर राजधानी सहित सूबे के विभिन्न जगहों पर जोर शोर से तैयारी आरम्भ हो गई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
There is a 500 years old temple in Raipur which is organizing Jagannath Rath Yatra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X