दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अरविंद केजरीवाल को बुरा नहीं लगा लाली का थप्‍पड़

|
Google Oneindia News

arwind and lali
दिल्‍ली। दोपहर के ढाई बज रहे थे जब दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2014 के लिए अपना रोड शो पश्चिमी दिल्‍ली के सुल्‍तानपुरी इलाके में कर रहे थे। चुनाव प्रचार करने का यह आखिरी दिन था इसलिए भीड़ भी जमकर हुई थी। चिलमिलाती धूप के बीच रोड शो में शामिल एक आटो ड्राइवर लाली ने केजरीवाल को माला पहनाने के लिए आग्रह किया, समर्थकों ने भी बात मानकर उसे केजीवाल के करीब आने दिया। लाली ने पहले तो अरविंद को माला पहनाई और उसके बाद उनके गाल पर जोरदार तमाचे मार दिए। यह देख आस-पास के समर्थक तो स्‍तब्‍ध रहे गए लेकिन केजरीवाल सीधे राजघाट पहुंचे। तमाचा मारने वाले लाली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

लोकतंत्र के गाल पर तमाचा रसीदने वाले लाली को तो आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने भी खूब लताड़ा लेकिन अरविंद यही कहते रहे कि 'हमें हिंसा का सहारा कभी नहीं लेना है' और यही कहते हुए वो राजघाट की ओर अपने समर्थकों के साथ चल दिए। वहां पहुंचने के बाद केजरीवाल करीब डेढ़ घंटे तक बैठे रहे और सोचते रहे...। कांग्रेस से लेकर भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों के नेताओं से जब इस मामले पर पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को तमाश करने की आदत है। पहले तो वो सुरक्षा लेने से मना करते हैं और फिर हादसा होने के बाद केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हैं।

क्‍या सोच रहे थे केजरीवाल...

रोड शो के दौरान जब केजरीवाल के साथ घटना हुई तो वो सीधे अपने समर्थकों के साथ राजघाट पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद वो करीब डेढ़ घंटे तक मौन रहे और सोचते रहे कि आखिर अब किया क्‍या ? लाली को तो जो करना था उसने कर दिया लेकिन अब मुझे क्‍या करना चाहिए...कुछ ऐसा ही सोचना था केजरीवाल का। फिलहाल डेढ़ घंटे की सोच के बाद केजरीवाल ने वही किया जो एक आदर्श राजनेता को करना चाहिए था। अगले दिन सुबह हुई और केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की कि वे उस आदमी से मिलकर बात करेंगे और जरूरत पड़ी तो माफी भी मांगेंगे। अंतत: अरविंद सुबह अपनी गाड़ी पर बैठकर लाली से मिलकर उन्‍हें गुलदस्‍ता भेंट किए और यह भी कहा कि यदि मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे माफ कर दीजिए।

खिल्‍ली मत उड़ाओ , जरा सोचो

अरविंद केजरीवाल को तमाचा मारने की घटना के बाद अन्‍य राजनीतिक दलों के नेता और अन्‍य लोग उनकी खिल्‍ली उड़ा रहे हैं। लेकिन सोचने की बात ये है कि क्‍या भारत का कोई नेता ऐसा है जो तमाचा मारने वाले के घर जाकर उसे गुलदस्‍ता भेंट करे और उससे माफी मांगे।

Comments
English summary
A day before voting in Delhi for the national election, Arvind Kejriwal, the top man of the Aam Aadmi Party or AAP, reached out to two men who have attacked him during his campaign.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X