दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'आप' के चलते 4 मेट्रो स्‍टेशन बंद, आम आदमी को करना पड़ा दिक्‍कतों का सामना

Google Oneindia News

Four Delhi Metro stations to shut due to AAP protest
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। आम आदमी के मुद्दों को उपर कर दिल्‍ली की सत्‍ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के चलते आम आदमी को काफी मशक्‍कत का सामना करना पड़ा। किसी का इंटरव्‍यू छूट गया तो किसी के डॉक्‍टर का एप्‍वाइंटमेंट। कोई दफ्तर लेट से पहुंचा तो किसी को ट्रेन और फ्लाइट पकड़ने के लिये काफी मुश्किलें उठानी पड़ी। जी हां आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्‍ली मेट्रो के चार स्‍टेशनों पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा गया है।

आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा था दिल्ली पुलिस के पांच अधिकारियों को निलंबित न किए जाने पर यह केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यालय के बाहर सोमवार को धरना देगी। 'आप' ने इन अधिकारियों पर देह व्यापार व मादक पदार्थों की तस्करी और दहेज के एक मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उसके बाद आज सुब‍ह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री जब धरना देने के लिये निकले तो उन्‍हें रेल भवन के पास रोक लिया गया।

धरने पर निकलने से पहले केजरीवाल ने सचिवालय में मंत्रियों के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने पुलिस के खिलाफ जरूरी सबूत भी जुटा लिए हैं। हालांकि केजरीवाल के धरने को रोकने के लिए रविवार को ही दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लगा दी है। यानि संसद भवन के आसपास, नार्थ या फिर साउथ ब्लाक पर धरना प्रदर्शन पर रोक होगी। पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक ये आदेश जारी रहेगा। ऐसे में आज इन चार मेट्रो स्‍टेशनों के बंद होने से आम आदमी को खासी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा।

पेशे से मेकअप आर्टिस्‍ट सुषमा ने बताया कि उसे एक शो के लिये कलाकारों का मेकअप करने पटेल चौक जाना था। उसने दिलशाद गार्डन से मेट्रो पकड़ा मगर कश्‍मीरी गेट पर आने के बाद उसे पता चला कि पटेल चौक मेट्रो स्‍टेशन को बंद कर दिया गया है। उसके बाद काफी मशक्‍कत का सामने करते हुए उसने सड़क मार्ग से जाने का निश्‍चय किया और भारी ट्रैफिक के चलते वो 2 घंटे लेट से पहुंचीं। वहीं अंकित ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर की पोस्‍ट के लिये उसे इंटरव्‍यू देने जाना था मगर मेट्रो स्‍टेशनों के बंद होने के चलते वो देरी से पहुंचा। ऐसे ही कई लोग हैं जो मेट्रो और आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन के चलते अपने गंतव्‍य पर देरी से पहुंचे।

Comments
English summary
In wake of the protest called by the Aam Aadmi Party, four Metro stations - Patel Chowk, Central Secretariat, Udyog Bhawan and Race Course - will remain closed from 9 a.m. to 10 a.m. Monday, a Delhi Metro Rail Corporation official said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X