चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चेन्नई एयरपोर्ट अधिकारियों को 'हिंदी' दिलाएगी 10,000 रुपए का इनाम

Google Oneindia News

चेन्नई। हिंदी को देश भर में एक सम्मानित और विशेष स्थान दिए जाने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन ऐसा ही एक सकारात्मक कदम चेन्नई एयरपोर्ट पर देखने को मिला। जी हां, हिंदी में संचार करना अब चेन्नई एयरपोर्ट के कर्मचारियों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। यहां तक की हिंदी अब इन्हें अपनी सैलेरी के अलावा 10,000 रूपए और दिला सकता है।

hindi

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की हिंदी परिपालन विभाग की ओर से की गई यह अगुवाई गैर हिंदी लोगों के बीच हिंदी की महत्ता और जरूरत को दर्शाने के लिए की गई है। विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार गैर हिंदी कर्मचारियों द्वारा कामकाज में हिंदी का इस्तेमाल किए जाने पर उन्हें 10,000 रूपए तक का इनाम दिला सकती है।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, यह कदम कुछ समय पहले लिया गया है और यह पूरे वित्त वर्ष चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि हिंदी सीखना कई लोगों को आसान नहीं लगता, लेकिन हस्ताक्षर करना और छोटे माटे काम हिंदी में करना उनके लिए कोई मुश्किल नहीं होगा।

राजभाषा अधिनियम के अंतर्गत दिए जाने वाले इन्सेन्टिव की तरह, सभी कर्मचारियों में से किसी तीन को इस इनाम के लिए योग्य माना जाएगा। इस इनाम के लिए उन्हें कम से कम हिंदी के 10,000 शब्द कामकाज के उपयोग में लाना है।

इस विषय पर मीटिंग के बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक दीपक शास्त्री ने कहा कि,"कई गैर हिंदी अधिकारियों ने दूसरे एयरपोर्ट पर जाकर भी हिंदी सीखने की लगन दिखाई है और वे नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं। हिंदी सीखने को किसी एग्जाम की तरह न देखा जाए।"

वहीं, एयरपोर्ट पर काम करने वाले कई यूनियन संगठन ने इसे एक नकारात्मक पहलू माना है। उनके अनुसार ऐसे कदम तमिल कर्मचारियों को मुश्किल में डाल सकता है। वहीं कई नेताओं ने भी इसके खिलाफ बयान दिया है।

Comments
English summary
Signing documents and reports in Hindi might just become a fad among airport employees here, especially if they could get some extra cash.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X