क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खबरदार, आलू की टिक्की महंगी न हो जाए, बढ़ते दाम आलू के

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) आपके लिए आलू की टिक्की से लेकर आलू की चाट खाना महंगा हो सकता है। आलू उत्पादक राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ के कारण आलू की पैदावार पर असर पडऩे की आशंका बताई जा रही है।

potato-price-rising

फिर महंगा होने की तैयारी में आलू

इसकी आपूर्ति घटने और त्योहारी मौसम की शुरूआत होने के कारण आलू की कीमतें बढ़ सकती हैं। इधर, आलू की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह इस बार रबी सीजन में आलू का उत्पादन करीब 20 फीसदी कम होना बताया जा रहा है।

कारोबारियों का कहना है कि आलू का करीब 80 फीसदी उत्पादन रबी सीजन में होता है लेकिन इस साल मौसम की मार की वजह से आलू की फसल खराब हुई थी जिससे उत्पादन कम हुआ।

40 रुपए किलो के पार जाता आलू

मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों के खुदरा बाजार में आलू 40 रुपए किलो के पार पहुंच चुका है। आलू उत्पादक राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ के कारण चालू वर्ष में आलू की पैदावार पर असर पडऩे की आशंका से भी कीमतों को बल मिल रहा है।

सरकारी पर गौर करें तो देश की 1,155 थोक मंडियो में आलू का औसत मासिक दाम इस समय 2,095 रुपए प्रति क्विंटल के करीब चल जा रहा है जो इसी साल फरवरी महीने में 872 रुपए प्रति क्विंटल था।

थोक बाजार में कीमतें बढऩे का असर खुदरा बाजार पर भी पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में आलू का थोक भाव 2,150 रुपये प्रति क्विंटल और दिल्ली में 2,650 रुपए प्रति क्विंटल है,जबकि एक माह पहले मुंबई थोक मंडी में आलू 1,900 रुपए प्रति क्विंटल और दिल्ली थोक मंडी में 2,063 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा था।

साफ है कि आलू अब महंगा हो चुका है।दिल्ली में खुदरा भाव 40 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

हालांकि उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार मुंबई और दिल्ली में आलू की खुदरा कीमत 30 से 33 रुपए किलो बताई जा रही है। हालांकि कहने वाले कहते हैं कि आलू और प्याज की उत्पादन लागत में काफी इजाफा हुआ है, इसके कारण भी कीमतें ज्यादा हैं।

Comments
English summary
Potato and onion prices again rising rapidly in country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X