क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेतन बढ़ोत्‍तरी की मांग को लेकर सोमवार से 2 दिवसीय हड़ताल पर देश भर के बैंककर्मी

Google Oneindia News

Bank Strike
नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में प्रस्तावित सुधार के विरोध में और वेतन वृद्धि की मांग के समर्थन में देश भर के सरकारी, निजी बैंकों के कर्मचारी सोमवार से दो दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने रविवार को कहा कि 27 सरकारी बैंकों, 12 निजी बैंकों तथा आठ विदेशी बैंकों के 10 लाख से अधिक कर्मचारी तथा अधिकारी 10-11 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे।

यूएफबीयू सरकारी बैंकों के पांच कर्मचारी संघों तथा चार अधिकारी संघों का छाता संगठन है। यूएफबीयू के तहत आने वाले सभी नौ संघों ने हड़ताल की घोषणा की है। यूएफबीयू ने इससे पहले 20-21 जनवरी को हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा वेतन में पहले घोषित पांच फीसदी की जगह 9.5 फीसदी वृद्धि तथा बाद में इसे और बढ़ाने का वादा किए जाने के बाद हड़ताल को आगे के लिए टाल दिया गया था।

27 जनवरी की वार्ता में हालांकि आईबीए ने सिर्फ 0.5 फीसदी वृद्धि करते हुए इसे 10 फीसदी किया, जिसे यूएफबीयू ने खारिज कर दिया। यूएफबीयू 30 फीसदी वृद्धि की मांग कर रही है। उसका तर्क है कि वेतन वृद्धि नवंबर 2012 से लंबित है। यूएफबीए ने कहा कि हड़ताल की घोषणा इसलिए की गई है, क्योंकि पिछले एक साल से वेतन वृद्धि पर होने वाली वार्ता में काफी धीमी प्रगति हो रही है।

ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने इससे पहले छह फरवरी को एक बयान जारी कर कहा था कि मुख्य श्रम आयुक्त ने इंडिया बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और यूएफबीयू के प्रतिनिधियों में गुरुवार छह फरवरी को सुलह कराने की कोशिश की थी। जिसमें दोनों पक्षों में वेतनवृद्धि पर समझौता नहीं हो पाया।
बयान में फेडरेशन ने अपने सभी सदस्यों से सोमवार और मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल की तैयारी जारी रखने की अपील की थी।

Comments
English summary
Operations at public sector banks are likely to be impacted as employee unions have decided to go on a two-day nation-wide strike from Monday to press for wage revision.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X