क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ेगा एयरटेल

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

लखनऊ। भारती एयरटेल की अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एयरटेल एम कामर्स सर्विसेज लिमिटेड (एएमएसएल) ने सहज ई विलेज लिमिटेड के साथ समझौते की घोषणा की है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गर्इ इस योजना के माध्यम से शुरू में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीन जिलों बनारस, जौनपुर और गाजीपुर के ग्रामीण उधमियों को बैकिंग सुविधाओं से जोड़ा जायेगा। जो बाद में सहज की ग्रामीण वितरण प्रणाली से जुडे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 8000 ग्रामीण उद्यमियों के पास एयरटेल मनी एकिसस बैंक सुपर एकाउन्ट के द्वारा ये सेवा उपलब्ध होगी।

यह गठबंधन उनके जीवन की आजीविका और गु़णवत्ता की दिशा मे फायदेमंद होगा और बैंकिग उत्पादों और सेवाओं के साथ भारत के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के जीवन को बदलने में सहायक होगा। समझौते की घोषणा के साथ ही इस सेवा में नोफ्रिल बचत खाता एयरटेल मनी सुपर एकाउन्ट एकिसस बैंक के सहयोग से खोला जायेगा जो ग्राहकों को जन सेवा केन्द्र से बैंकिंग, जैसे लेन-देन, जमा-निकासी, मनी ट्रान्सफर की सुविधा प्रदान करेगा।

Airtel

यह एकाउन्ट वित्तीय समावेशन ग्राहकों को सुरक्षित, सुविधाजनक ,और सुरक्षित बचत के अवसर प्रदान करता है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 4 प्रतिशत बचत खाता ब्याज भुगतान भी देगा। इसके अलावा सभी मोबाइल आपरेटर के ग्राहकों को जो अपने मोबाइल फोन पर पैसे प्राप्त करते है वो राज्य मे मौजूद एयरटेल मनी एकिसस बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र व सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से नकदी मे परिवर्तित कर सकते हैं।

सहज ग्रामीण वितरण प्रणाली है जो वीएलर्इ की मदद से ग्रामीण इलाकों में र्इ-गर्वनेंस सुविधायें पहुंचाता है। वीएलर्इ ग्राम पंचायत लेवल पर तैनात होता है जिसमें 6 गावों या 10,000 लोग होते हैं, दोनों में से जो कम होद्ध। पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग 8000 वीएलर्इ है, परन्तु आज सहज वीएलर्इ की आय को और बढ़ाने के लिए अपने बुनियादी ढ़ाचे को और विसितृत करने में लगा है, सहज और एयरटेल मिलकर मौजूदा वीएलर्इ के नेटवर्क के माध्यम से ग्रामीण ग्राहकों के लिए नर्इ पहल करेगा। उत्तर प्रदेश के जिलों में आर्थिक सशकितकरण बढ़ाने और भारत के वित्तीय समावेस के एजेण्डा को जल्द ही आगे पहुंचाने मे यह साझेदारी काफी लाभदायक साबित होगा।

Comments
English summary
Airtel has launched phone banking services specially for villagers with the collaboration with Sehaj E Village Ltd.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X