क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेक्‍स करने के लिए सिंगापुर में मिलती है एक दिन की छुट्टी

Google Oneindia News

सिंगापुर दुनिया का ऐसा देश है जो देश में कम होते बर्थ रेट से खासा चिंतित है। ऐसे में उसने एक कारगर तरीका खोजा है। सिंगापुर में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश होता है और यह छुट्टी लोगों को सिर्फ सेक्‍स करने के लिए दी जाती है।

आप नहीं जानते होंगे लेकिन यह सच है कि टेलीफोन के आविष्‍कारक ग्राहम बेल ने कभी भी अपनी मां से फोन पर बात नहीं की थी। यही नहीं भारत में बच्‍चे भले ही पढ़ाई के बोझ के मारे हों लेकिन फिनलैंड में सभी बच्‍चे 16 वर्ष तक की उम्र तक एक कॉमन क्‍लास में ही पढ़ते हैं।

इसी तरह की कई ऐसी बातें हैं जिन्‍हें जानने के बाद आप मान जाएंगे कि आखिर क्‍यों दुनिया अजब-गजब है।

प्‍यार करने के लिए छुट्टी

प्‍यार करने के लिए छुट्टी

देश में बर्थ रेट कम होने की वजह से सिंगापुर काफी परेशान है। जनसंख्‍या बढ़ाने की कोशिशों के तहत ही यहां एक दिन की छुट्टी विशेष तौर पर दी जाती है ताकि लोग सेक्‍स कर सकें।

माइक्रोवेव में ब्‍लास्‍ट कर जाते हैं अंगूर

माइक्रोवेव में ब्‍लास्‍ट कर जाते हैं अंगूर

अगर फ्रिज में रखे-रखे अंगूर एक दम ठंडे और कड़ हो गए हैं तो कभी भी उन्‍हें माइक्रोवेव में उन्‍हें गर्म न करें क्‍योंकि माइक्रोवेव में अंगूरों में ब्‍लास्‍ट हो जाता है।

कमाल है अंग्रेजी भी

कमाल है अंग्रेजी भी

'Dreamt' अंग्रेजी का अकेला ऐसा शब्‍द है जो 'mt' पर खत्‍म होता है।

अमेरिकियों का 'अंधा विश्‍वास'

अमेरिकियों का 'अंधा विश्‍वास'

सात प्रतिशत अमेरिकी अभी भी मानते हैं कि एल्विस प्रेस्‍ले अभी तक जिंदा हैं।

 एक प्रतिशत आबादी का पेट भरता मैक्‍डॉनल्‍ड

एक प्रतिशत आबादी का पेट भरता मैक्‍डॉनल्‍ड

बर्गर के लिए मशहूर मैक्‍डॉनल्‍ड दुनिया की एक प्रतिशत आबादी का पेट भरता है।

सेहत के लिए जरूरी है हंसना

सेहत के लिए जरूरी है हंसना

कैलिफोर्निया के लोमा लिंडा स्‍कूल ऑफ पब्लिक हेल्‍थ के डॉक्‍टर ली बेर्क की ओर से रिसर्च में साबित हुआ है कि ज्‍यादा हंसने से स्‍ट्रेस पैदा करने वाले हार्मोन का स्‍तर कम होता है और इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत बनता है।

अजब फिनलैंड के गजब स्‍कूल

अजब फिनलैंड के गजब स्‍कूल

फिनलैंड में 16 वर्ष तक सभी बच्‍चों को एक ही क्‍लासरूम में बैठाया जाता है। 16 वर्ष की आयु पूरी होने पर सभी बच्‍चों का एक कॉमन टेस्‍ट होता है जिसमें से सिफा 16 प्रतिशत बच्‍चे ही कॉलेज के लायक होते हैं।

अंग्रेजी में आगे भारत

अंग्रेजी में आगे भारत

अमेरिका के बाद भारत दुनिया का ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा अंग्रेजी बोली जाती है।

मां और बहन से कभी नहीं की बात

मां और बहन से कभी नहीं की बात

टेलीफोन के आवष्किारक ग्राहम बेल ने कभी भी अपनी मां और बहन से फोन पर बात नहीं की थी क्‍योंकि वह दोनों ही सुन नहीं सकती थीं।

नंवबर में टैक्‍स दिसंबर में मस्‍ती

नंवबर में टैक्‍स दिसंबर में मस्‍ती

नॉर्वे की जनता को नवंबर में आधी दरों पर कर अदा करती है ताकि वह दिसंबर में ज्‍यादा पैसों के साथ ज्‍यादा मस्‍ती कर सके।

जिराफ की पांच मिनट की नींद

जिराफ की पांच मिनट की नींद

जिराफ एक बार में सिर्फ पांच मिनट ही सोता है।

धड़कनें उम्र की निशानी

धड़कनें उम्र की निशानी

अगर कोई व्‍यक्ति 80 वर्ष की आयु तक जिंदा रहता है तो उसका दिल कम से कम 2,943,360,000 बार धड़क चुका होता है।

एक मिनट में इतनी ट्वीट्स

एक मिनट में इतनी ट्वीट्स

ट्विटर पर एक मिनट के दौरान कीीब 278,000 ट्वीट्स की जा चुकी होती हैं।

सपनों की अजीब दुनिया

सपनों की अजीब दुनिया

एक साधारण व्‍यक्ति रात में सोते समय में चार से सात सपने देखता है।

 भविष्‍य देखने की नौकरी

भविष्‍य देखने की नौकरी

इंटेल के पास एक ऐसा व्‍यक्ति है जो कंपनी को आने वाले वर्षों में कम्‍प्‍यूटिंग का भविष्‍य पता लगा सके।

गलत सोचते हैं आप

गलत सोचते हैं आप

चार वर्ष की आयु से पहले आप की जो भी यादें होती हैं वह असल में सही नहीं होती हैं।

 जान लेता मलेरिया

जान लेता मलेरिया

एक वर्ष में मलेरिया से करीब 10 लाख बच्‍चों की मौत हो जाती है।

30 दिनों तक जिंदा रहने वाला कॉकरोच

30 दिनों तक जिंदा रहने वाला कॉकरोच

अगर आप कॉकरोच का सिर काट भी दें तो भी वह अलग 30 दिनों तक जिंदा रह सकता है।

पूरी जिंदगी फांकते हैं धूल

पूरी जिंदगी फांकते हैं धूल

एक साधारण इंसान अपनी पूरी जिंदगी में करीब 44 पाउंड धूल फांक जाता है।

घोड़ों को रहता है सब याद

घोड़ों को रहता है सब याद

घोड़े इस बात को बखूबी याद रखते हैं कि उन पर किस व्‍यक्ति ने किस तरह से सवारी की है।

English summary
Have a look on few interesting facts related with different parts of the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X