क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजब-गजब: मनुष्‍यों के वजन के बराबर ही चीटियों का वजन

Google Oneindia News

यह द‍ुनिया बड़ी अजब-गजब है और कई अजब गजब बातें इस दुनिया का हिस्‍सा हैं। आप एक ढूढ़ने निकलेंगे तो आपको हजार बातें मिलेंगी। आज आपको कुछ ऐसी ही बातों से रूबरू करवाते हैं। क्‍या आप जानते हैं कि धर ती पर जितनी चीटियां हैं उनका कुल वजन कितना है या फिर ऑस्‍ट्रेलिया में बर्गर किंग को किस नाम से जानते हैं?

इस धरती पर जितनी भी चीटियां हैं उनका कुल वजन धरती पर मौजूद सभी इंसानों के वजन के ही बराबर है और बर्गर किंग ने 'हंगरी जैक्‍स' के नाम से ऑस्‍ट्रेलिया में अपना संचालन शुरू किया था। या फिर आंखों को मलने के बाद आपको जितने भी रंग और सितारे दिखाई देते हैं उन्‍हें फोसफेनेस के नाम से भी पुकारते हैं। अगर आप कम खाने के आदी हैं तो हमेशा जब कभी भी डिनर करने बैठें तो कोशिश करें कि आपका ग्रुप बहुत बड़ा हो क्‍योंकि ऐसा माना जाता है कि आपको ग्रुप जितना बड़ा होगा आप उतना ही ज्‍यादा खाना खाएंगे।

आप तस्‍वीरों के जरिए आप देखिए कि कैसे इस अजब गजब दुनिया में अजब-गजब बातें होती रहती हैं लेकिन आपको पता नहीं लग पाती हैं। जानिए कुछ ऐसे ही मजेदार और रोचक तथ्‍यों के बारे में जो आपने शायद किसी स्‍कूल या फिर किसी किताब में शायद नहीं पढ़ी होगी।

 इंसानों के वजन बराबर चीटियां

इंसानों के वजन बराबर चीटियां

चीटियां देखने में भले ही छोटी लगें लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि चीटियों का वजन धरती पर मौजूद सभी मानवों के कुल वजन के बराबर ही है। दुनिया में 10,000 प्रकार की चीटियां हैं।

 बर्गर किंग ऑस्‍ट्रेलिया में 'हंगरी जैक्‍स'

बर्गर किंग ऑस्‍ट्रेलिया में 'हंगरी जैक्‍स'

ऑस्‍ट्रेलिया में बर्गर किंग यूं तो पहले ही बहुत बड़ा नाम था लेकिन कंपनी ने दूसरे नाम से ही एक और कंपनी शुरू की थी और इसका नाम रखा गया 'हंगरी जैक्‍स।'

एक ही जैसी हरकतें

एक ही जैसी हरकतें

दुनिया में भले ही लाखों गाएं हों, लेकिन जब वह आवाज निकालती हैं तो अपने मुंह को उत्‍तर से दक्षिण्‍ा की ओर घुमाती हैं। गूगल अर्थ ने भी सैटेलाइट इमेजों में इस बात की पुष्टि की है कि सभी गायें आवाज निकालने के समय एक ही जैसा एक्‍शन करती हैं।

ज्‍यादा बड़ा ग्रुप मतलब ज्‍यादा खाना

ज्‍यादा बड़ा ग्रुप मतलब ज्‍यादा खाना

अगर आप इस आदत से परेशान हैं कि आप खाना कम खाते हैं तो अपने डिनर ग्रुप काे बड़ा कर दीजिए। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप बड़े ग्रुप के साथ डिनर करते हैं तो आप खाना ज्‍यादा खाते हैं।

ओह यह तो फॉस्‍फोनेस है

ओह यह तो फॉस्‍फोनेस है

क्‍या आप जानते हैं कि आंख मलने के बाद आपको जो भी रंग और सितारे नजर आते हैं वह दरअसल फॉस्‍फोनेस है। आंख मलने के बाद रेटिन की कोशिकाओं की वजह से ऐसा होता है।

क्‍यों है ज्‍यूपिटर सबसे भारी

क्‍यों है ज्‍यूपिटर सबसे भारी

ज्यूपिटर ग्रह का निर्माण सबसे हल्‍की गैंसों हाइड्रोजन और हीलियम से हुआ लेकिन इसके बावजूद यह सौर मंडल का सबसे भारी ग्रह है।

70 दिनों तक चला मोनोपॉली

70 दिनों तक चला मोनोपॉली

पानी के अंदर खेला जाने वाला खेल मोनोपॉली गेम 70 दिनों तक चला था और यह अमेरिका में एक ट्री हाउस पर खेला गया था।

अमेरिका में लोगों से ज्‍यादा टीवी सेट्स

अमेरिका में लोगों से ज्‍यादा टीवी सेट्स

नीलसन के सर्वे के मुताबिक अमेरिका में कम से कम 287,960,676 टीवी सेट हैं और यह संख्‍या अमेरिका में रहने वाले लोगों की संख्‍या से ज्‍यादा है।

 पाई के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड

पाई के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड

गणित में मापने के एक अहम तरीके पाई की गणना अब तक 1.24 ट्रिलियन घंटे तक की जा चुकी है। यह अब तक कि सबसे बड़ी गणना है।

43 क्विंटलियन बार कंफिगरेशन

43 क्विंटलियन बार कंफिगरेशन

छह रंगों के किनारे वाले क्‍यूबिक को अब तक कुल 43 क्विंटलियन बार किया गया कंफिगर किया जा चुका है।

डॉल्फिन का अजब-गजब दिमाग

डॉल्फिन का अजब-गजब दिमाग

वैज्ञानिकों के मुताबिक डॉल्फिन सोते समय अपना आधा दिमाग शट डाउन यानी बंद कर देती हैं।

हर सात साल में नए दोस्‍त

हर सात साल में नए दोस्‍त

दुनिया में ज्‍यादातर लोग ऐसे हैं जिनके आधे से ज्‍यादा दोस्‍त हर सात साल में बदल जाते हैं और उनकी जगह पर वह नए लोगों से दोस्‍ती कर लेते हैं।

बिल्ल्यिों को होता है सोने का शौक

बिल्ल्यिों को होता है सोने का शौक

बिल्लियां अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्‍सा यानी 70 प्रतिशत समय सिर्फ सोने में गुजार देती हैं।

इसलिए सपने में आप पढ़ नहीं सकते

इसलिए सपने में आप पढ़ नहीं सकते

पढ़ना और सपने देखना दिमाग के दो अलग-अलग हिस्‍सों के कार्य हैं और इसलिए जब आप सपने में कभी कुछ पढ़ता हुआ नहीं देख सकते हैं।

ब्रिटिश पुलिस रखती है टैडी बियर

ब्रिटिश पुलिस रखती है टैडी बियर

परेशान बच्‍चों को सांत्‍वना देने और खुश करने के लिए ब्रिटिश पुलिस हमेशा अपने साथ टैडी बियर लेकर चलती है।

 एक साथ दो काम करने के मास्‍टर

एक साथ दो काम करने के मास्‍टर

लियोनार्डो द विंसी पेंटिंग करते समय ही लिखने के काम में भी माहिर थे और वह अक्‍सर एक साथ इन दोनों कामों को अंजाम देते थे।

ऑस्‍ट्रेलिया का खूबसूरत नजारा

ऑस्‍ट्रेलिया का खूबसूरत नजारा

ऑस्‍ट्रेलिया में 10,000 से भी ज्‍यादा बीच हैं और आप अगले 27 वर्षों तक हर साल एक नए बीच पर घूमने जा सकते हैं।

 आपको पहचान सकती हैं मधुमक्खियां

आपको पहचान सकती हैं मधुमक्खियां

मधुमक्खियां हर इंसानी चेहरे को पहचान सकती हैं और उनमें अंतर करने की भी क्षमता होती है।

दिमाग का काम कसमें वादें

दिमाग का काम कसमें वादें

अक्‍सर गालियां, बुरे शब्‍द और कसमें नियमित बातचीत के तहत दिमाग के एक अलग ही हिस्‍से से अचानक ही निकलते हैं।

10 साल तक काम

10 साल तक काम

एक औसत पुरुष अपनी जिंदगी के 10 वर्ष काम करते हुए बिताता है, तीन वर्ष वह बाथरुम जाने और चार साल तक का समय लाइन में खड़े होने में बिता देता है।

Comments
English summary
Take a look on few bizarre facts around the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X