क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! शॉपिंग का ऐसा चस्का कि सिर पर चढ़ा 40 लाख का कर्ज

Google Oneindia News

लंदन। क्या आपको शॉपिंग करना पसंद है? लेकिन क्या आप शॉपिंग को लेकर इतने पागल हैं कि आप कर्ज लेकर खरीददारी करें। शायद नहीं, लेकिन लंदन में एक औरत शॉपिंग की इतनी दिवानी निकली कि आज के समय में उसपर 40 लाख से भी ज्यादा का कर्ज है।

shopping

लंदन में रहने वाली एमा को बचपन से ही श़ॉपिंग की लत थी। बचपन में उसकी मां उसे शॉपिंग पर लेकर जाती रहती थी। लेकिन उम्र के साथ साथ एमा की यह लत बढ़ती गई। डॉक्टरों का कहना है कि एमा को डिप्रेशन की बीमारी है। जिसकी वजह से वह खुद को खर्च करने से रोक नहीं पाती।

साल 2011 के बाद से हालात और बिगड़ गए। जब एमा लगभग हर महीने 2,000 पाउंड की शॉपिंग कर लिया करती थी। यानि की हर महीने 2 लाख रूपए अपने कपड़े, जूते, बैग्स वगैरह में खर्च करती थी। जिसके बाद भी वह खुद को बहुत मुश्किल से रोक पाती थी।

इस शॉपिंग एडिक्शन की वजह से 41 वर्षीय एमा पर 40 लाख से भी ज्यादा का कर्ज हो गया है। जिसे न चुकाने पर उसे अपना घर तक बेचना पड़ा। लेकिन अभी भी वह कर्ड में डूबी हुई है। फिलहाल वह और उसके पति अपनी मां के घर में रह रहे हैं। एमा को इस बीमारी या एडिक्शन से बाहर निकालने के लिए उसे थेरेपिस्ट से दिखाया जा रहा है।

एमा के डॉक्टर का मानना है कि लोग शॉपिंग एडिक्शन को गंभीरता के साथ नहीं लेते, लेकिन यह काफी स्थिति पैदा कर देती है। एमा के मुताबिक, वह हर बार कुछ खरीदने से पहले खुद से पूछा करती हैं कि क्या उन्हें इसकी जरूरत है और हर बार वह किसी भी तरह अपने जवाब को जस्टिफाई कर देती हैं।

एमा अपने कपड़े सिर्फ एक बार पहन कर छोड़ देती हैं। उनके अनुसार, बचपन से उन्होंने जो मांगा, उन्हें मिला। लिहाजा, उनकी आदत बिगड़ती चली गई।

Comments
English summary
A woman has run up £40,000 worth of debt and had to move back in with her mother-in-law - all because of a shopping addiction.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X