क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'फेसबुक फ्रैंड' ने दिल्ली की लड़की से ठगा 1.30 करोड़

Google Oneindia News

facebook
नई दिल्ली। कई लोग फेसबुक का उपयोग 'दोस्त' बनाने के लिए करते हैं। 'फेसबुक फ्रैंड' की लिस्ट में किसी के सौ नाम होते हैं, तो किसी के हजारों।

लेकिन कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपके किसी फेसबुक फ्रैंड ने ही आपको हजारों, लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों रुपए का धोखा दिया हो। जी हां, दिल्ली के रामविहार में रहने वाली एक महिला को उसके एक 'फेसबुक फ्रैंड' ने 1.30 करोड़ का चूना लगा दिया।

बीना ठाकुर नाम की यह महिला पिछले साल नवंबर में इस फ्रैंड से फेसबुक के जरिए संपर्क में आयी थी। जिसके बाद फेसबुक के साथ साथ फोन पर भी उन दोनों की बातचीत होने लगी। इसी दौरान शख्स ने बीना को देहरादून में वृद्धाश्रम खोलने के लिए उसे 9 करोड़ रुपए देने का वादा किया। पुलिस में दायर रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक फ्रैंड बने उस युवक ने अपना नाम रिचर्ड एंडरसन बताया था।

इसके कुछ दिनों के बाद बीना को फोन आया, अपना नाम विलियम जार्ज बताने वाले युवक ने दावा किया कि वह रिजर्व बैंक की फॉरेन एक्सचेंज ब्रांच से बोल रहा है। उसने कहा कि वह इस 9 करोड़ के रकम की टैक्स अदायगी कर यह पैसे ले सकती है। उसने महिला को अलग अलग बैकों में रुपे जमा करने को कहा। बीना इस झांसे में आ गई और उसने 25 विभिन्न बैक खातों में 1.3 करोड़ रुपए जमा करवा दिए। जिसके कुछ दिनों बाद ही उसे अहसास हो गया कि उसे ठगा गया है।

पुलिस ने इस पूरे मामले में एंडरसन, जॉर्ज और विलियम के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उन बैंक खातों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, जिनमें पैसे मंगाए गए थे। इनमें से ज्यादातर एकाउंट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के हैं।

बहराहाल, उम्मीद है कि यह पढ़ने के बाद अंजान 'फेसबुक फ्रैंड्स' को लेकर आप भी सचेत रहेंगे। कहीं कोई 'फ्रैंड' करोड़ों का झटका न दे जाए।

Comments
English summary
A woman was duped of Rs.1.30 crore by a "friend" she had made on Facebook.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X