भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तरह-तरह से यातनाएं देकर चाकू से भी मारा था छात्र को!

Google Oneindia News

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रैगिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को पता चला है कि रैगिंग के अलावा छात्र के साथ मारपीट भी हुई थी। उसको चाकू से मारा गया था। जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया था।

ragging

ऐसे करते थे रैगिंग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा स्कूल है जहां पर नए और जूनियर छात्रों को रैगिंग के रूप में इतनी भयानक यातनाएं दी जाती हैं कि पीड़ित बच्चे जिंदा लाश बनकर रह जाएं। स्कूल के कई छात्रों के अभिभावकों ने अपनी भावनाओं को लिखित रूप में पूरा देश में बताना चाहा है। ना जाने यह सिलसिला कब से चल रहा था। हालत यह है कि गत दिनों एक जूनियर छात्र की इतनी बेदर्दी से रैगिंग की गई कि अभी भी वह छात्र न ढंग से बोल ही पा रहा है औऱ न ही चल पा रहा है। खिलखलिाने औऱ खेलने की उम्र वह वेंटिलेटर पर पड़ा है।

रैगिंग से पीड़ित छात्र आदर्श की हालत इतनी दयानीय हो गई है कि उसे बुधवार को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गाया था। जहां आईसीयू में वह भर्ती है। इस मामले के उजागर के बाद कई पीड़ित छात्रों के माता-पिता ने अपने बच्चों के दर्द को अपने शब्दों में बयान किया है। अभिभावकों ने बताया है कि ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में सीनियर छात्र अपने से छोटे छात्रों को पोर्न फिल्म दिखाते, अपने अंडरवीयर धुलवाते औऱ जब इससे भी सब्र नहीं होता तो तब तक मारते जबतक पीड़ित छात्र अदमरा न हो जाता।

इतना भयभीत हो गया था छात्र

पीड़ित छात्र आदर्श अभी आसीयू में भर्ती है। उसको सीनियर छात्रों इस कदर मारा कि उसके दिमाग में खून तक जम गया। आदर्श अभी भी सदमें बाहर नहीं आ पाया है। बिहार के सहकारिता मंत्री और आदर्श के पिता जय कुमार सिंह अपने बेटे को पहले जैसा खिलखिलाता हुआ देखने के लिए ईश्वर से दुआएं कर रहे हैं। पूरे परिवार की आंखों से मानों आंसू भी सूख गए हैं।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही

छह महीने पहले भी एक छात्रों को प्रताड़ित किया गया था। उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले एक और छात्र के अभिभावक डॉ. अग्रवाल ने सिंधिया स्कूल प्रबंधन को ई-मेल के जरिए अपने बेटे के साथ होने वाली प्रताड़ना की शिकायत की थी। लेकिन अभी तक स्कूल प्रशासन सो रहा है। हालाकि स्कूल प्रशासन की ओऱ से आश्वासन भले ही मिल गया था।

मामला दर्ज

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित नामी स्कूल सिंधिया स्कूल में एक मंत्री के बेटे के साथ बुरी तरह से रैगिंग करने का मामला सामने आया है। रैगिंग करने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन छात्र हैं और दो स्कूल कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Comments
English summary
The Biggest news from Madhya Pradesh is that the Ragging of a student in Madhya Pradesh's Gwalior School had been beaten up with knife.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X