भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अल्पसंख्यक भी उत्साहित

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

Minorities too wants Narendra Modi as Prime Minister
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कमल ख‍िलने के बाद अब नरेंद्र मोदी की लहर और तेज हो गई है। यहां पर अब अल्पसंख्यकों में भी मोदी के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है। नरेला विधायक विश्वास सारंग अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को वार्ड 39 में मतदाताओं का आभार मानने घर घर पहुंचे। जहां अल्पसंख्यक समुदाये के लोगों ने भव्य स्वागत किया।

पदयात्रा की शुरूआत में उन्होंने वार्ड के बाग दिलकुशा में एक बड़े जनसमूह को सम्बोधित किया। सारंग ने अपनी ऐतिहासिक जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की जीत बताया। उन्होंने कहा जनता ने उन्हें पहले से भी ज्यादा स्नेह और प्यार देकर भारी जनमत देकर नवाजा है।

इसलिए जनता की सेवा की लिए उनकी जिम्मेदारी अब और ज्यादा बनती है, और बढ़ी हुर्इ जिम्मेदारी के लिए वह मेरे सपनों का नरेला बनाने पर कार्य कर रहे हैं। इसके तहत वह क्षेत्र की जनता से लिखित सुझाव ले रहे हैं। प्रत्येक वार्ड के सर्वश्रेष्ठ तीन सुझावों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने ने जनता से अपील की कि जिस तरह आपने नरेला में कमल खिलाया है, मध्यप्रदेश में कमल खिलाया है, उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनावों में देश में भी कमल खिलाऐं, और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमन्त्री बनाएं।

इसके लिए एक वोट एक नोट अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता कलष लेकर साथ चल रहे थे। लोगों ने कलश में भी काफी उत्साह के साथ नोट डालकर अभियान को भरपूर समर्थन दिया। वार्ड 39 में भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग रहते हैं। मोदी जी देश के प्रधानमन्त्री बनें, विधायक की इस बात पर लोगों ने उमंग और उत्साह के साथ उनका समर्थन किया। मोदी के लिए इस समुदाय में यहां काफी उत्साह देखा गया। पदयात्रा के दौरान घर घर दस्तक देकर आभार मानने पहुंचे विधायक के साथ भारी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता साथ थे।

प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सूर्यकान्त गुप्ता, महामंत्री अशोक वाणी, देषराज सिंह, गीता माली दिलीप अहिरवार, प्रवीण पाटिल, संजय यादव, डा. रेहान, शाहिद भार्इ, श्रीमती सुनीता सुड़ेले, विक्रमजीत सिंह, आशीष सोनी, प्रिंस चौहान, अरविन्द षाक्या, राहुल सिसोदिया, विकास चौहान, दानिष मन्सूर, आरिफ भार्इ तथा नितिन पाठक आदि थे।

Comments
English summary
Several people from minority communities in Bhopal city of Madhya Pradesh wants Narendra Modi as Prime Minister of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X