भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

निफ्ट में यौन उत्पीड़न, महिला आयोग पहुंची लड़कियां

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Girls makes sexual harassment allegations on NIFT director
भोपाल। देश के नामचीन संस्थानों में शुमार इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) यौन शोषण का अड्डा बन गया। पहले निफ्ट की 30 छात्राओं ने संयुक्त निदेशक बसंत कोठारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे। उस मामले की जांच भी पूरी नहीं हो पाई थी कि एक बार फिर निफ्ट की 15 छात्राएं सामने आई हैं।

राज्य महिला आयोग पहुंची इन नई छात्राओं ने बसंत कोठारी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यौन उत्पीड़न के इस मामले में बसंत कोठारी के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू की जाएगी। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोल़जी में सेक्स स्केम चल रहा है, जिसको प्रबंधन लगातार दबाने का प्रयास कर रहा है। ये कहना है पीड़िताओं से मिलने निफ्ट पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चारूवलि खन्ना का।

चारूवलि के मुताबिक दबाव में आकर अब डरी सहमी लड़कियां ना चाहते हुए भी बयान बदलने को मजबूर हो रही हैं। यही वजह है कि इस मामले में आयोग एसडीएम के सामने लड़कियों के बयान दर्ज कराएगा ताकि कोई लड़कियों पर दबाव ना बना सके।

निफ्ट यौन शोषण मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पहले राज्य महिला आयोग पहुंचे इस मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चारूवलि खन्ना ने संज्ञान लेते हुए पीड़िताओं से बातचीत की है। चारूवलि ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा है कि यहां लड़कियों को प्रताड़ित करने के बाद उनका साथ देने की बजाय निफ्ट के प्रबंधन उन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा हैं। चारूवलि खन्ना का कहना है कि लड़कियों से बार बार पूछने के बावजूद वो डरी सहमी नजर आ रही है। यही वजह है कि अब लड़कियों के बयान आयोग एस़डीएम के सामने दर्ज करा रहा है ताकि प्रबंधन को इन लड़कियों के साथ किसी भी तरह का दबाव बनाने का मौका ना मिल सके और लड़कियों के साथ न्याय हो। खन्ना के मुताबिक इस मामले को देखकर लगता है कि आज के समय में भी न्याय के लिए लड़ना बहुत मुश्किल है।

चारुवली ने कहा कि मामले को दो महीने बीतने के बावजूद अब तक कार्यवाई नही की गई है और ना ही ज्वाइंड डाय़रेक्टर बसंत कठारी को सस्पेंड किया गया है। ऐसे में सबसे पहले कोठारी का निलंबन होना चाहिए उसके बाद आयोग इस मामले को पुलिस से लेकर सेंट्रल मिनिस्ट्री तक सब जगह उठाएगा।

Comments
English summary
Girl students of National Institute of Fashion Technology have made fresh allegations of sexual harassment on NIFT director Basan Kothari.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X