भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

व्यापमं घोटालः व्यवसायी सुधीर शर्मा से पूछने में जुटी है जांच टीम

Google Oneindia News

shivraj
भोपाल। मध्य प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े घोटाले व्यवसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में आरोपी व्यवसायी सुधीर शर्मा से सच निकालने के लिए जांच टीम पूछताछ में लगी है। सुधीर शर्मा को 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान उनसे व्यापमं घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण राज खुलवाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि पुलिस की जांच टीम सुधीर शर्मा तक बहुत मुश्किलों में पहुंची है। व्यापमं घोटाला के खुलासे के बाद से ही जैसी सनसनी फैली तो सुधीर शर्मा फरार हो गए।

व्यापमं घोटाले में सुधीर शर्मा का नाम भी आ रहा था। एक महीने से ढूंड रही पुलिस की जांच टीम को सुधीर शर्मा ने सरेंडर कर दिया। व्यापमं घोटाले के आरोपी सुधीर शर्मा ने लंबी फरारी के बाद 25 जुलाई को अपरान्ह बारह बजे भोपाल के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी पंकज सिंह महेरी की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का यह घोटाला करीब दो हजार करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं में कई अभ्यार्थियों को पैसा लेकर या सिफारिशों और करीबी होने के चलते सफल घोषित कर दिया गया था। जिसके कारण प्रदेश के एक लाख भर्तियां संदेह के घेरे में आ गईं थीं। सुधीर शर्मा को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद भोपाल अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत में पेश किया जाएगा।

घोटाले में आरोपी सुधीर शर्मा मध्य प्रदेश के कामयाब व्यवसायियों में गिने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक सुधीर शर्मा लम्बे समय तक आरएसएस से भी जड़े रहे हैं। इसको लेकर बहस भी गर्म है। अब देखना होगा कि इस घोटाले की वजह से भाजपा की साख पर कितना असर पड़ता है। अगर असर पड़ा तो आगामी कुछ राज्यों के चुनाव के नतीजों में इसका असर साफ देखने को मिल सकता है।

Comments
English summary
ASTF team inquiring business man Sudhir Sharma regarding Vyapam scam of Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X