बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ओखा-एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस: जाते थे जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना !

Google Oneindia News

Indian Railway
बैंगलोर। 'जाते थे जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना, ' किशोर कुमार का यह गाना उस समय हकीकत में तब्‍दील हो गया जब ओखा से केरल के लिए निकली ओखा-एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस मंगलवार को कर्नाटक के गुलबर्गा स्‍टेशन पहुंच गई।

इस ट्रेन को गलत रास्‍ते के जरिए पहले पुणे से गलत रूट पर भेज दिया गया और फिर यह गुलबर्गा आ पहुंची। यह ट्रेन सोमवार को रात 10:30 बजे तक सही रास्‍ते पर थी लेकिन तभी यात्रियों को पनवेल में सूचित किया गया कि रत्‍नागिरी के पास हुई एक दुर्घटना के बाद इस ट्रेन के रूट को डाइवर्ट किया जाएगा और अब यह पुणे और मिराज के रास्‍ते हो होते हुए गोवा के वडगाम और फिर गुजरात पहुंचेगी। पुणे में गलती से इस ट्रेन को शोलापुर के लिए डाइवर्ट किया गया और फिर बाद में इसको गुलबर्ग भेज दिया गया।

सुबह जब यात्री उठे तो उन्‍होंने खुद को महाराष्‍ट्र के शोलापुर में पाया। उन्‍होंने इसकी जानकारी वहां के स्‍टेशन मास्‍टर को दी और फिर उन्‍हें बताया गया कि ट्रेन को गुंटाकाल से हुबली के लिए डाइवर्ट किया जाएगा। भारतीय रेल के इस 'कॉमेडी सर्कस' से यात्रियों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। जिन यात्रियों को अपने गंतव्‍य तक पहुंचना था, वह समय पर पहुंच ही नहीं पाए।

कई यात्रियों ने तो गुलबर्ग से ही अपनी गंतव्‍य तक पहुंचने के लिए बस का सहारा लिया। जब यह ट्रेन गुलबर्गा स्‍टेशन से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर रुकी। बाद में इस ट्रेन को स्‍टेशन वापस लाया गया जहां पर स्‍टेशन मास्‍टर ने टिकट के पैसे रिफंड करने की सूचना दी। जिन लोगों ने टिकट की बुकिंग ऑन लाइन की थी, उनकी बकाया राशि को उनके अकाउंट में ही रिफंड कर दिया जाएगा।

इस ट्रेन को पुणे वापस भेजा गया और फिर यहां से इसे मिराज के रास्‍ते वडगाम भेजा गया। दोपहर में करीब ढाई बजे इस ट्रेन को गुलबर्ग से पुणे के लिए रवाना किया गया।

Comments
English summary
Indian Railway surprises passengers of Okha-Ernakulam express when the train reached to Karnataka instead of Kerala.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X