क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरें: जानिये कितने हैं आसाराम बापू जैसे

Google Oneindia News

बैगलोर। यौन उत्‍पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे आसाराम ही नहीं बल्कि कई ऐसे तथाकथित धर्मगुरू हैं, जो कि विवादों के केंद्र रहे हैं। उनके विवादों में रहने से न सिर्फ करोड़ों लोंगों की आस्‍था को चोट पहुंची है बल्कि यह भी पता चल जाता है कि धर्म की आड़ में कई लोग किस तरह घिनौनेपन को अंजाम दे रहे हैं। अभी हाल ही में चर्चा में आये आसाराम बापू के ऊपर एक नाबालिग लड़की और उसके माता पिता ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं।

इसके पहले भी काफी चर्चित रहे निर्मल बाबा के काले कारनामों का खुलासा हुआ तो पता चला कि जब उन्‍हें अपने व्‍यापार में सफलता नहीं मिली तब उन्‍होने आध्‍यात्‍म को एक व्‍यवसाय के रूप में इस्‍तेमाल किया और ढेर सारा धन कमाया। अब देखने वाली बात तो यह होगी कि क्‍या आसाराम को उनके किये की सजा दी जायेगी या फिर ये मामला भी अन्‍य मामलों की तरह समय के साथ दफन हो जायेगा।

देखें अभी तक ऐसे कितने कथित धर्मगुरू रहें, जिन्‍होने न सिर्फ लोगों के भरोसे को तोड़ा बल्कि कुछ ऐसा किया जिससे उनके अनुसरणकर्ता भी शर्मशार हो गये।

आसाराम

आसाराम

आसाराम के सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों भक्‍त है जो कि उनके समागम में आते हैं। पिछले दिनों 15 अगस्‍त को जब उनके ऊपर एक नाबालिग लउ़की के माता पिता ने यौन शोषण का आरोप लगाया तो आसाराम ने इस बात से इनकार कर दिया और कहा कि उन्‍हें बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है। हालांकि जांच में पाया गया कि वह इस मामले में आरोपी हैं।

तांत्रिक चंद्रास्‍वामी

तांत्रिक चंद्रास्‍वामी

राजस्‍थान के बेहरर के रहने वाले चंद्रास्‍वामी उर्फ नेमी चंद्र जैन एक तांत्रि‍क था। 1996 में लंदन के बिजनेस मैन के साथ एक लाख डॉलर की धोखाधड़ी के उन पर आरोप लगे थे। इसके अलावा उन पर विदेशी मुद्रा विनियमन के नियमों का उल्‍लंघन का आरोप भी लगा। चंद्रास्‍वामी राजीव गांधी हत्‍याकांड में संदेह के घेरे में रहे। हत्‍याकांड के 17 साल बाद ईडी अब भी इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि मई 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें देश से बाहर जाने की अनुमति दे दी।

 स्‍वामी नित्‍यानंद

स्‍वामी नित्‍यानंद

दुनिया के कई देशों में अपने मठ रखने वाले स्‍वामी नित्‍यानंद का एक अश्‍लील वीडियो 2010 में चर्चा में आया था। जिसे दक्षिण भारत के एक चैनल ने प्रसारित किया था। वीडियों में नित्‍यानंद जैसा दिखने वाला व्‍यक्ति दो महिलाओं के साथ अश्‍लील हरकतें करते हुए दिखाया गया था। जिसके बाद उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया। नित्‍यानंद को विश्‍व के सबसे प्रभावशाली धर्म गुरूओं में से एक माना गया था।

स्‍वामी अमृत चैतन्‍य उर्फ संतोष माधवन

स्‍वामी अमृत चैतन्‍य उर्फ संतोष माधवन

केरल के रहने वाले स्‍वामी अमृतचैतन्‍य को कोर्ट ने महिलाओं के साथ दुर्व्‍यवहार करने के आरोप में 2009 में 16 साल की सजा भी सुनाई थी। इस पर दुबई की एक महिला ने ठगी का आरोप भी लगाया था। यह कई विदेश यात्राएं कर चुका था। यहां तक इंटरपोल ने भी इसके लिए वारंट जारी किया था।

गुलज़ार बट उर्फ सैयद गुलजार

गुलज़ार बट उर्फ सैयद गुलजार

सैयद गुलज़ार को चार नाबालिग लड़कियों का बलात्‍कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके बारे में बताया गया कि वह महिलाओं को 'हिप्‍नोटाइज' कर उन्‍हें पवित्र बनाने का झांसा देकर उनका यौन उत्‍पीड़न करता था। उसने कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की जिसका पुलिस ने विरोध किया।

शंकराचार्य स्‍वामी उर्फ जयेंद्र सरस्‍वती

शंकराचार्य स्‍वामी उर्फ जयेंद्र सरस्‍वती

69वें शंकराचार्य स्‍वामी जयेन्‍द्र सरस्‍वती पर दो हत्‍याओं का आरोप है, जो कि आज भी चल रहे हैं। उनका वास्‍तविक नाम सुब्रहमण्‍यम महादेव अय्यर था, उन्‍हें 22 मार्च 1954 को जयेंद्र सरस्‍वती के नाम से नवाज़ा गया था।

स्‍वामी रघुवंशपुरी

स्‍वामी रघुवंशपुरी

स्‍वामी रघुवंशपुर पर सन 2012 में उनकी शिष्‍या ने ही उनके साथ दुर्व्‍यहार करने का आरोप लगाया था। शिष्‍या के अनुसार वह दिल्‍ली स्थित उनके आश्रम पर आर्शीवाद लेने गयी थी, तब उन्‍होने उसके साथ दुर्व्‍यवहार किया।

नारायण स्‍वामी

नारायण स्‍वामी

आसाराम के पुत्र नारायण सांई पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।

निर्मल बाबा

निर्मल बाबा

अपने भक्‍तों के बीच निर्मल बाबा के नाम से प्रसिद्ध निर्मल सिंह नरूला के बारे में कहा जाता है कि उन्‍होने पहले ईंट के भट्टे का कारोबार किया, जिसमें उन्‍हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्‍होने कपड़े का व्‍यवसाय प्रारम्‍भ किया, लेकिन नाकामयाब रहे। अंत में उन्‍होने अपने बाल काट कर और शेव कर निर्मल बाबा बन करोड़ो रूपये कमाये।

स्‍वामी प्रेमानंद

स्‍वामी प्रेमानंद

भारतीय मूल के श्रीलंका के मताले में पैदा हुए स्‍वामी प्रेमानंद ने 17 साल की उम्र में घोषि‍त किया कि उनके जीवन का उद्देश्‍य ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को धर्म मार्ग पर ले जाना है। जिसके लिए उन्‍होने तमिलनाडु में एक आश्रम की भी स्‍थापना की थी। 1997 में उन पर बलात्‍कार, विदेश मुद्रा कानून के उल्‍लंघन और आश्रम में पढ़ने वाली लड़कियों से गलत व्‍यवहार करने के आरोप लगे।

शिव मूरत द्विवेदी

शिव मूरत द्विवेदी

शिव मूरत द्धिवेदी को सेक्‍स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। चित्रकूट में आयोजित उनके कार्यक्रम में देश के कई सांसद, विधायक समेत डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍ट्रेड गये थे। उन पर सेक्‍स रैकेट द्वारा 10 साल में 60 करोड़ रूपये कमाने का आरोप है। उनके समूह में लगभग 100 लड़कियां काम करती थी।

Comments
English summary
Now, Asaram bapu is in judicial remand, who is alleged in a sexual harassment case. Read here about some controversial gurus of India like him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X