क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमिताभ की आवाज़ में मोदी का प्रचार, फिर ट्विटर पर वार

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। इन दिनों पूरे देश में नमो...नमो की हवा चल रही है। बीजेपी के चुनाव प्रचार समिति के प्रभारी नरेन्द्र मोदी के नाम के डंका हर तरफ बज रहा है। मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में यू ट्यूब पर मोदी के प्रचार कर रहा एक विडियो तेजी से फैल रहा है। खास बात ये है कि इस विडियो में मोदी का प्रचार कोई और नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कर रहे है।

इस वीडियो के अमिताभ बच्चन मोदी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं। इस वीडियो में बिग बी की फर्जी आवाज है। यू-ट्यूब पर प्रचारित हो रहे इस विडियो को जीतेगा भारत नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है। अब तक इस अकाउंट से बस एक ही विडियो अपलोड किया गया है। इस फर्जी विडियो के आने के बाद से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नाराज हो गए है।

Amitabh Bachchan slams fake video, says he did not endorse Modi.

अमिताभ ने इस विडियो को फर्जी बताया है। उनके मुताबिक इस विडियो में जो आवाज है और जो तस्वीरें लगाई गई हैं, वो गलत हैं। बिग बी ने आरोप लगाया है कि इस फर्जी वीडियो उनकी उस आवाज का इस्तेमाल कर मोदी के लिए प्रचार किया जा रहा है। विडियों आने के बाद अमिताभ ने आरोप लगाया कि इस फर्जी विडियो में जो आवाज है वो 6 साल पहले लीड इंडिया कैंपेन के लिए दी थी।

नाराज बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा है नकली!! नकली!! नकली!! मेरे साथ हुई इस गैरकानूनी हरकत से मैं हैरान और नाराज हूं। बिग ने लिखा। 2007 में मैं लीड इंडिया अभियान से जुड़ा था। जिसमें हमने देश के गौरव का गुणगान किया था। लेकिन किसी ने उसी अभियान से जुड़ी मेरी आवाज और टेक्स्ट का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाया है, जिसमें ऐसी तस्वीरें लगाई गई हैं जिससे जाहिर होता है कि ये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार है। ये गलत है।

<blockquote class="twitter-tweet blockquote"><p>Agree with <a href="https://twitter.com/SrBachchan">@SrBachchan</a> . The author of the fake video should take action immediately and apologize to Amitabh ji.</p>— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/statuses/370387820247912448">August 22, 2013</a></blockquote> <script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अमिताभ के ट्वीट के बाद नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर फर्जी वीडियो अपलोड करने वालों को फौरन अमिताभ बच्चन से माफी मांगने की अपील की है। मोदी ने भी ट्वीटर के जरिए लिखा है कि मैं अमिताभ बच्च्न की बातों से सहमत हूं। ऐसा करने वालों को फौरन उनसे माफी मांगनी चाहिए। वहीं महानायक अमिताभ के विरोध के बाद इस फर्जी वीडियो की कड़ी आलोचना शुरु हो गई है। अमिताभ के समर्थक इस वीडियो को यूट्यूब से हटाने की मांग कर रहे हैं।

Comments
English summary
Bollywood superstar Amitabh Bachchan distanced himself from a YouTube video that gave an impression that he endorsed BJP leader Narendra Modi as the next Prime Minister of India.&#13;
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X