क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नौकरी चाहिए? मोबाइल का इस्तेमाल करिए

By Ians Hindi
Google Oneindia News

Jobs
कैलिफोर्निया। नौकरी की खोज में कार्यालयों के चक्कर काटना, साक्षात्कार पर साक्षात्कार देना और जगह-जगह अपना रेज्यूमे भेजते रहना। यह घटनाएं नौकरी खोजने वाले लगभग सभी युवाओं के जीवन में अवश्य ही घटती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब नौकरी के लिए युवाओं को सिर्फ अपने पसंददीदा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना होगा। पेशेवर लोगों की दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट 'लिंकेडीन' ने अप्रैल के बाद अपने मोबाइल एप्प में किए गए सुधारों की घोषणा करते हुए कहा है कि मोबाइल का उपयोग करके ही लिंकेडीन के यूजर्स नौकरी की तलाश कर सकते हैं, तथा इसके लिए उन्हें किसी रेज्यूमे की भी जरूरत नहीं होगी।

भारत में भी लिंकेडीन बड़े शहरों में काफी लोकप्रिय हो चुका है, और पेशेवर व्यक्ति अपने पेशे से जुड़े अनुभवी लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। लिंकेडीन ने पिछले महीने अपने मोबाइल एप्प में एक नया फीचर 'जॉब सर्च' शुरू किया। हालांकि लिंकेडीन के इस फीचर को अपार लोकप्रियता मिली, लेकिन तब भी उसमें कुछ कमी रह गई थी। कमी यह थी कि नौकरी ढूंढने वाले लोगों के लिए फोन पर अपने रेज्यूमे में सुधार करना बेहद मुश्किल था।

इस मुश्किल को हल करते हुए लिंकेडीन ने बीते सोमवार को घोषणा की कि लिंकेडीन के यूजर्स अपने मोबाइल फोन का प्रयोग कर सीधे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए फीचर की मदद से लिंकेडीन के उपयोगकर्ताओं को अब नौकरी के आवेदन के लिए रेज्यूमे की जरूरत नहीं होगी, बल्कि लिंकेडीन के प्रोफाइल के जरिए ही वे आवेदन कर सकेंगे।

वेबसाइट 'लाइवसाइंस डॉट कॉम' ने लिंकेडीन के सहयोगी उत्पाद प्रबंधक वैभव गोयल के हवाले से कहा, "हमें अपने अनेक उपयोगकर्ताओं से शिकायतें मिलीं कि वे अपने मोबाइल से सीधे नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन अपने छोटे से मोबाइल फोन पर रेज्यूमे में सुधार करना बेहद कठिन कार्य है।"

गोयल ने अपने ब्लॉग में कहा, "इसे ध्यान में रखते हुए हमने ऐसी सुविधा प्रदान की है, जिससे लिंकेडीन के जरिए उपयोगकर्ता बिना रेज्यूमे के ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। अब वे अपने लिए सर्वोत्कृष्ट नौकरी के लिए अपने लिंकेडीन प्रोफाइल का उपयोग करके ही आवेदन कर सकते हैं।" लिंकेडीन की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मोबाइल उपयोगकर्ता को 'लिंकेडीन मोबाइल' डाउनलोड करना होगा या इसे आईओएस या एंड्रॉयड के ताजा संस्करण से अपडेट करना होगा। लिंकेडीन ने नए 'जॉब सर्च' फीचर के जरिए मात्र पांच चरणों में नौकरी के लिए आवेदन की सुविधा प्रदान की है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary
Last month, LinkedIn introduced the ability for users of its social network for the working world to search for jobs via its iOS and Android mobile apps.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X