क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेस्‍क्‍यू में लगे हेलीकॉप्‍टर क्रैश में मृतकों की संख्‍या 20 हुई

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड में पहले भगवान ने चाबुक लगाई और हजारों की जिदंगियां छीन ली। जो लोग बच गए है उनकी जान अभी भी पहाड़ों के बीच फंसी हुई है। हजारों की तादात में लोग फंसे हुए है। सेना के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हुए है। वायुसेना, सेना और आईटीबीपी के जवान लोगों की जिंदगियां बचाने में जुटे हुए है, लेकिन बाचने वालों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। खराब मौसम ने उत्तराखंड त्रासदी को और भयानक मंजर में बदल दिया है।

पीड़ित लोगों को बचाने में लगे हेलीकॉप्टर ही खराब मौसम की चपेट में आ गया। गौरीकुंड के पास कल बचाव कार्य के दौरान वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 20 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में एनडीआरएफ के 9, आईटीबीपी के 6 और वायु सेना के 5 अधिकारी शहीद हुए हैं। वायु सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद उसमें मौजूद रहे सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एयर चीफ मार्शल एनए के ब्राउने ने

जानकारी दी और वायु सेना के अधिकारियों का हौसला बढ़ाया। राहत के वक्त हुए इस हादसे के बाद विमान के कॉकपिट का वॉइस रिकॉर्डर भी मिला है। ब्राउने ने दुर्घटनास्थल का हवाई दौरा किया और बताया कि विमान के कॉकपिट के वॉइस रिकॉर्डर के विश्लेषण के बाद ही हम घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा सकेंगे।

उत्तराखंड के एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद सीएम विजय बहुगुणा ने शदीह जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुआवजे के साथ-साथ सीएम ने एक दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की है। वही सेना के शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई है। गौरतलब है कि इस हेलीकॉप्टर ने कल दोपहर केदारनाथ से उड़ान भरी थी। ये राहतकर्मी केदारनाथ से सभी पीड़ितों को निकालने के प्रयास पूरे होने के बाद वहां से लौट रहे थे कि उनका हेलीकॉप्टर गौरीकुंड से करीब सात किलोमीटर दूर पहाड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि हादसा बादलों में फंसने की वजह से हुआ है।

उत्तराखंड में राहत में लगे वायुसेना हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

उत्तराखंड में राहत में लगे वायुसेना हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

खराब मौसम ने उत्तराखंड त्रासदी को और भयानक मंजर में बदल दिया है। वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 20 लोगों की मौत हो गई है।

राहत में लगा लगे वायुसेना हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

राहत में लगा लगे वायुसेना हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण एनडीआरएफ के 9, आईटीबीपी के 6 और वायु सेना के 5 अधिकारी शहीद हुो गए है।

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा

आपदा प्रभावित उत्तराखंड में सुबह से बारिश और घने कोहरे की वजह से कुछ इलाकों में बचाव कार्य में देरी हो रही है। हेलीकॉप्टरों को उड़ान भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है

एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है

सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उत्तराखंड के सीएम विजय बहुगुणा ने एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है। शदीहों के परिजनों को 10-10 लाख रुएए मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है।

राहत के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

राहत के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद सेना के जवान सावधानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं ताकि ऐसा हादसा दोबारा न हो। राहत कार्य को दोबारा से शुरु करने से पहले वो मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

Comments
English summary
All 20 people on board a helicopter that crashed while on a rescue mission in Uttarakhand have died.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X