क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखें वीडियो जिसने छीन लिया वरुण गांधी का चैन

By Ajay
Google Oneindia News

लखनऊ। वरुण गांधी के भड़काऊ भाषण का मामला ठंडा पड़ चुका था, वो पूरी तरह दोषमुक्‍त हो चुके थे, लेकिन अचानक ऐसा क्‍या हुआ कि भाजपा सांसद वरुण गांधी के खिलाफ एक आम नागरिक असद हयात के साथ-साथ उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी उन्‍हें दोबारा कोर्ट में घसीट लिया। इसके पीछे एक बहुत बड़ा पॉलिटिकल स्‍टंट दिखाई दे रहा है और वो है वरुण गांधी को ऐसे मामलों में उलझाकर कमजोर बनाना। असल में आज भी वो वीडियो इंटरनेट पर दौड़ रहा है, जिसने वरुण गांधी का सुखचैन छीन लिया।

चलिये पहले हम बात करते हैं कि कहां-कहां वरुण के खिलाफ याचिका दायर हुई। पहली याचिका पीलीभीत की जिला कोर्ट में असद हयात ने दाखिल की। दूसरी याचिका उसी अदालत में राज्‍य सरकार ने दाखिल कर दी। पहली की सुनवाई 11 जून को और दूसरी की 15 जुलाई को होनी है। यानी तब तक के लिये वरुण गांधी को सारे काम-काज छोड़ कर कोर्ट-कचहरी के पचड़ों में फंसना ही होगा। केस से बाहर निकलने के लिये अच्‍छा वकील और तमाम चीजों में निश्चित तौर पर उलझ जायेंगे। जाहिर है अगर इन दो तारीखों पर वो कोर्ट नहीं पहुंचे, तो सम्‍मन भी जानी हो सकता है। और उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ताधारी पार्टी यही चाहती भी है।

ऐसा इसलिये क्‍योंकि वरुण गांधी भाजपा में तेजी से ऊपर उठते दिखाई दे रहे हैं। उन्‍हें बार-बार मंच की फ्रंट रो में प्रोजेक्‍ट करना। बड़े मामलों में उनका बयान आना, यह साफ दर्शा रहा है कि 2014 के चुनाव में वरुण एक अहम भूमिका निभायेंगे। हो सकता है भाजपा का युवा चेहरा बनकर सामने आयें। ऐसे में सपा की कई सीटें छिन सकती हैं। यही नहीं वरुण को कोर्ट-कचहरी में फंसाने से कांग्रेस को भी जबर्दस्‍त फायदा पहुंच सकता है, क्‍योंकि वरुण इस बार सुलतानपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और वहां पर कांग्रेस प्रियंका गांधी को उतारने के बारे में विचार कर रही है।

भाजपा की पहली श्रेणी में वरुण

भाजपा की पहली श्रेणी में वरुण

वरूण गांधी भारत के एक युवा राजनेता हैं। वे मेनका गांधी और स्व. संजय गांधी के पुत्र हैं। सम्प्रति वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और भाजपा के प्रमुख चुनाव प्रचारकों में से एक हैं। इन दिनों वरुण को भाजपा में प्रथम श्रेणी में प्रोमोट किया जा रहा है।

वरुण का सूना बचपन

वरुण का सूना बचपन

वरुण जब मात्र 3 माह के थे तभी एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनके पिता संजय गांधी की मृत्यु हो गयी। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा आंध्र प्रदेश में ऋषि वैली स्कूल हुई।

अर्थशास्त्र की शिक्षा

अर्थशास्त्र की शिक्षा

उन्होने कानून एवं अर्थशास्त्र की शिक्षा लन्दन स्कूल आफ इकॉनॉमिक्स से और परास्नातक (मास्टर्स) की शिक्षा लन्दन के "स्कूल आफ ओरेन्टल ऐण्ड अफ्रीकन स्टडीज" से पूरी की।

सुलतानपुर से लड़ने की तैयारी

सुलतानपुर से लड़ने की तैयारी

वरुण इस बार सुलतानपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और वहां पर कांग्रेस प्रियंका गांधी को उतारने के बारे में विचार कर रही है।

वरुण गांधी के भड़काऊ भाषण का वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तरह कथित तौर पर वरुण ने भाषण दिये। खैर वरुण के भड़काऊ भाषण पर 5 मार्च 2013 को कोर्ट ने उन्‍हें इस मामले से बरी कर दिया था। क्‍योंकि उनके खिलाफ साक्ष्‍य के अभाव थे। यही नहीं कोतवाली मामले में भी उन्‍हें 27 फरवरी 2013 को रिहा किया गया था।

English summary
This is just a political stunt of Samajwadi Party, ruling in Uttar Pradesh. It wants to weaken BJP general secretary Varun Gandhi by pulling him to court on hate speech.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X