क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मदर्स डे' स्पेशल: मां तुम ही मेरी कामयाबी, संसार भी तुम ही

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

मां..ये शब्द अपने आप में संपूर्ण हैं.. कहते हैं ना..कोई नारी तभी पूरी होती है जब वो मां बनती हैं। मां जिसके बिना हर कोई अधूरा है, बच्चा जब पैदा होता है, आंखें भी नहीं खोलता है, तब से लेकर जिंदगी की अंतिम सांस तक केवल मां ही होती है जो बच्चे को समझती है। तभी तो मां का कहना कोई टाल नहीं सकता है, फिल्मों से लेकर विज्ञापन तक हर जगह मां सक्सेसफूल है, हां वक्त बदला है आज की मां मार्डन हो चुकी है लेकिन उसकी महानता और मर्यादा दोनों अपनी जगह आज भी कायम हैं।

मदर्स डे: मिलिए धुंरधर क्रिकेटर्स की सुपर मॉम से और कीजिये सलाम

जिंदगी आज भाग रही है लोगो के पास अपने लिए ही समय नहीं है, हर चीज का विकल्प मार्केट में उपस्थित है, लेकिन शायद मां का कोई विकल्प हो ही नहीं सकता।

मातृ दिवस विशेष: सिंगल 'मदर्स' को दिल से सलाममातृ दिवस विशेष: सिंगल 'मदर्स' को दिल से सलाम

आज युवा पीढ़ी तरक्की के लिए अपने मां-बाप से दूर हो जाती है, मीलों दूर वो अपनों को छोड़कर चले आते हैं लेकिन जब थक कर बिस्तर पर पहुंचते हैं तो मां का ही सहलाना उन्हें याद आता है, बाजार के खाने में मां का ही खाना खोजते हैं यहां तक अगर गलती से कुछ अच्छा मिल जाता है तो उनके मुंह से यही निकलता है ये तो मां के खाने जैसा है, कहने का मतलब ये ही कि हर चीज मां जैसी हो सकती है पर वो मां नहीं हो सकती।

.आई लव यू मां... आई कांट लिव विदाउट यू...हैप्पी मदर्स डे

दुनिया में मां ही ऐसी है जिसे बदले में कुछ नहीं चाहिए होता है, उसका प्यार निस्वार्थ होता है, तभी तो हर लड़का अपनी बीवी में अपनी मां को खोजता है, उसी तरह का समपर्ण और प्यार की तलाश करता है जो उसे उसकी मां से मिलता है। तो दोस्तों देर किस बात की है, अगर आप अपनी मां के पास है तो तुरंत उनके पास जाईये और अगर नहीं हैं तो तुरंत फोन पर नंबर घूमाइये और बोलिये .. मां तुम ने मुझे ये जीवन दिया इसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं, इसके बदले में मैं तु्म्हें कुछ नहीं दे सकता हूं लेकिन इतना वादा करता हूं कि तुम्हारे साथ जिंदगी का हर लम्हा जीऊंगा, तुम्हारे बुढ़ापे में तुम्हारी लाठी बनूंगा, आज का दिन भले ही तुम्हारा हो लेकिन गिफ्ट मैं तुमसे मांग रहा हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ रहना, मुझे गलत-सही का रास्ता हमेशा तुम ही बताना, ताकि मैं जिंदगी की हर जंग जीत सकूं...आई लव यू मां... आई कांट लिव विदाउट यू...हैप्पी मदर्स डे।

मेरी मां दुनिया की बेस्ट मां हैं...

मेरी मां दुनिया की बेस्ट मां हैं...

वनइंडिया में सोशल मीडिया एक्ससक्यूटिव के पद पर कार्यरत नेहा चौधरी की नजर में उनकी मां दुनिया की बेस्ट मां हैं।भले ही कभी-कभी वो गुस्सा होती हैं लेेकिन मुझे पता है कि मेेरे लिए हमेशा वो चिंता करती रहती हैं, मैं ही उनकी दुनिया हूं और उनकी राजकुमारी, हैप्पी मदर्स डे.. माई मॉम..आईलवयू।

मेरी मां अनमोल है...

मेरी मां अनमोल है...

वनइंडिया की पाठक और कानपुर निवासी दीपाली पोरवाल का कहना है कि दुनिया में अगर कोई मेरे लिए सबसे प्यारा है तो वो हैं मेरी मम्मी। उन्हें जरा सा भी मेरी वजह से हर्ट होता है, तो मुझे भी पूरे दिन अजीब फील होता है मैं चाहती हूं कि वो हमेशा खुश रहें और मैं उनकी उम्मीदों पर हमेशा खरी उतरूं।

मां तुम ही मेरी कामयाबी...

मां तुम ही मेरी कामयाबी...

जानी-मानी न्यूज वेबसाइट वनइंडिया में कार्यरत सब एडीडर बवीता झा ने अपनी मां के लिए कहा कि मेरी मां ने जो सपना देखा, उसे पूरा करने के की हिम्मत मुझमें भरी। बेटा न होना का ताना उन्होंने झेला, लेकिन आंच कभी भी मुझ तक पहुंचने ना दी। 4 बेटियों को पढ़ा-लिखा कर इस काबिल बनाया कि आज वो उसी समाज में गर्व से चलती है जो कभी उन्हें बेटा ना होने की वजह से ताना मारा करता था। आज वहीं लोग उनकी परवरिश का उदाहरण पेश करते है जो कभी उन्हें सुनाया करते है। मेरी कामयाबी मेरी मां से है। उनकी हर दुआ हमारे लिए है। भले ही वो मुझसे दूर हो, लेकिन उनकी हर सांस हमारे लिए है। भगवान से बस इतनी दुआ है कि हर जन्म में मुझे यहीं मां मिले।

मां बिना जिंदगी नहीं...

मां बिना जिंदगी नहीं...

वनइंडिया की सब-एडिटर सोनिका मिश्रा तो अपनी मां के बिना अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। मां से प्यार है और मां से ही जीवन को मानने वाली सोनिका आज आत्मनिर्भर है, आत्मविश्वासी है,अकेले जिंदगी की मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत रखती हैं और मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी मुस्कुराती रहती हैं तो इसके पीछे कारण सिर्फ और सिर्फ उनकी मां हैं, जिनके प्यार, भरोसे और मेहनत ने सोनिका को आज मजबूत बना दिया है। थैंक्यू मां.. आई लव यू वेरी मच।

मां जैसा बनना चाहती हूं...

मां जैसा बनना चाहती हूं...

जयपुर की रहने वाली अर्चना ठाकुर यूं तो हाउस वाइफ हैं, लेकिन उनकी मां विद्या झा ने उन्हें जीवन का हर गुण सिखाया है। 3 भाई-बहनों में मां की सबसे लाडली रही अर्चना अपनी कामयाब जिंदगी का श्रेय अपनी मां को देती है। अर्चना गर्व से कहती है कि मेरी मां ने बचपन में जो मुझे सिखाया उसी पर अमल करो, वो आज अपनी जिंदगी को कामयाब बना रही है। घर चलाने से लेकर, बच्चों की देखभाल और सिलाई-कढाई सब मैंने अपनी मां से सीखा और इसी संस्कार को अब मैं अपने बच्चे तक तक पहुंचा रही हूं। मुझे अपनी मां पर गर्व है और चाहती हूं कि मेरी तरह ही मेरे बच्चे भी मुझ पर गर्व करे।

मां ही मेरी सबसे अच्छी दोस्त...

मां ही मेरी सबसे अच्छी दोस्त...

वनइंडिया में कार्यरत अनीषा नायर का कहना है कि मां ही उनकी जिंदगी हैं, उनकी गुरू हैं। पैदा होने से लेकर अब तक हर कदम मेरा साथ देने वाली मां ही मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं जिनका कंधा हमेशा मुझे हर बुराईयों और गलत चीजों से बचाता है। उनका प्यार भरा स्पर्श मेरी हर थकान को दूर कर देता है। इसलिए उनके बिना अपने जीवन की कल्पना करना भी मेरे लिए असंभव हैं। उनसे ही मैं हूं.. आई लव यू मां।

मां बिना जीवन अधूरा

मां बिना जीवन अधूरा

Praxino Interactive Studios के डायरेक्टर रोहन गोगिया की नजर में उनकी मां उनकी जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा है।

उनके बिना उनका जीवन ही क्या उनका अस्तित्व ही अधूरा है। मां उनकी खुशी हैं, ताकत है और मेरे जीने का मकसद है। मां बिना मैं अधूरा.. जीवन अधूरा।

 मेरी मां सुपर वोमेन हैं

मेरी मां सुपर वोमेन हैं

यूएही में रहने वाली बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रियंका सिंह ने कहा कि मेरी मां मेरी ताकत हैं। मेरे साथ अच्छा हो या बुरा, मां मेरे साथ हर पल रहती हैं। आज मैं भारत से काफी दूर हूं लेकिन आज भी उनकी दी हर सीख, बतायी परंपरा का मैं , सफलता पूर्वक निर्वाह कर रही है,उन्ही की बतायी हर चीज की वजह से ही आज मैं परदेस में भी अपनी मिट्टी की महक महसूस करती हूं।

मेरी नजर में मेरी मां सुपर वोमेन हैं। वो बहुत अच्छी कुक हैं, बहुत अच्छी गायिका हैं, उन्हें कढ़ाई में महारत हासिल है और एक चीज जो सबसे बढ़कर है वह है उनका धैर्य।

आज मुझे मां बनने के बाद एहसास होता है कि उन्होंने कितने धैर्यपूर्वक हम चार भाई-बहनों को सफलता पूर्वक पाला हैं। मैं अपनी मां को बहुत-बहुत प्यार करती हूं और आज के दिन दिल से सलाम करती हूं। आई लव यू मामं... यू आर ग्रेटस्ट मॉम।

मेरी मां मेरी प्रेरणा

मेरी मां मेरी प्रेरणा

वनइंडिया के पाठकगण मीनू अरोड़ा ने लिखा है कि मेरी मां मेरी प्रेरणा है, वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं, मुझे उनके जैसी ही मां बनना है अपने बच्चों के लिए, मैं अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं।

दुनिया में मां ही ऐसी है जिसे बदले में कुछ नहीं चाहिए होता है, उसका प्यार निस्वार्थ होता है।

मां से मैं हूं..

मां से मैं हूं..

बैंगलोर में रहने वाले सुंगध सिंह ने भी लिखा है कि मां बिना वह अधूरे, उनका जीवन अधूरा, मां का प्यार अनमोल हैं उनके लिए मैं अनमोल हूं लेकिन मेरे लिए वह अनमोल। मेरे हर कदम हर फैसले मेरे साथ मेरी मां। आई लव यू मां।

हर सांस पर मां का नाम

हर सांस पर मां का नाम

बैंगलोर की पूजा सिंह ने लिखा है कि मेरी तो हर सांस में मेरी मां हैं, जीवन सांस बिना अधूरा होता है.. उसी तरह मेरा जीवन मेरी मां बिना अधूरा।

मां मेरी जरूरत है, मेरी जान हैं, मेरी पहचान है और सबसे बढ़कर हर पल मेरे साथ हैं। आई लव यू मॉम..आई लव यू सो मच।

तुम्हारा होना ही मेरे होने का पूरक है

तुम्हारा होना ही मेरे होने का पूरक है

प्रतापगढ़ के रहने वाले और जाने-माने मीडियाकर्मी शांतनु श्रीवास्तव ने जो लिखा है उसे पढ़ने के बाद तो हर कोई भावुक हो जायेगा। एक बेटे के लिए मां की अहमियत क्या है यह शांतनु श्रीवास्तव की लाइनें तय कर देंगी..
चपन से अपने कदमो पर चलने तक ...
तुम ही तो हो जो आ जाती हो ...
जब भी मैं उदास होता हूँ ...
या अपना हाथ बढाता हूँ ...
हर पल मेरी ओर अपना हाथ बढ़ा देती हो ....
और मैं आपकी ऊँगली थामे आज भी अपनी मंजिल को पा लेता हूँ ...
माँ ... तुम्हारा होना ही मेरे होने का पूरक है...

मां हैं तो मैं हूं.

मां हैं तो मैं हूं.

वनइंडिया हिंदी के टीम लीडर अजय मोहन ने लिखा है कि मेरी मां मेरे लिये इसलिये खास हैं, क्‍योंकि उन्‍हीं की वजह से आज मैं इस खूबसूरत दुनिया में हूं। मेरे लिये इसलिये खास हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी तमाम इच्‍छाओं का गला घोंट कर मेरी सारी इच्‍छाएं पूरी कीं।

उन्‍होंने मुझे इस काबिल बनाया कि ऊंचाईयां छूने के लिये कदम बढ़ा सकूं और लोगों के लिये कुछ कर सकूं। थैंक्‍स मां।

मै भगवान से ज्यादा अपनी माँ को मानता हू

मै भगवान से ज्यादा अपनी माँ को मानता हू

हम सब अपनी सारी ज़िद अपनी माँ से ही करते है।

ऐ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की मूरत क्या होगी

ऐ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की मूरत क्या होगी


वनइंडिया दिल्ली के रिपोर्टर अंकुर श्रीवास्तव ने अपनी भावनाओं को हमसे शेयर करते हुए लिखा है कि भगवान हर जगह नहीं हो सकता इसलिये उसने धरती पर मां को भेज दिया। लेकिन मेरे लिये मेरी मां भगवान से भी बढ़कर है। आज मदर्स डे है। मां को धन्‍यवाद देने का दिन मगर मां के उपकारों के लिये एक दिन काफी नहीं है।

फिर भी मैं अपनी मां के बारे में कहूं तो मेरी मां मेरी हर हरकत पर नजर होती है। वो हर वक्‍त मुझे सही और गलत में फर्क बताती रहती हैं। मैं कोई भी काम शुरु करने से पहले उनका आर्शिवाद और उनकी राय जरुर लेता हूं। मेरी मां मेरे लिये खास इसलिये हैं कि मेरी खुशी और मेरा सुख ही उनका संसार होता है।

मेरे मन की बात वो बिना ही बोले जान जाती है। अगर मैं तकलीफ में हूं तो दर्द उन्‍हें महसूस होता है और अगर मेरे चेहरे में मुस्‍कान होती है तो उनका रोम-रोम खिल उठता है।

मां ही मेरी आदर्श हैं..

मां ही मेरी आदर्श हैं..

हाल ही में मातृत्व का सुख उठाने वाली बैंगलोर की इंजीनियर अरूणिमा पोड्डर ने लिखा है कि मातृत्व का आंनद दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है। मैंने अपनी मां से जो भी कुछ सीखा है अगर मैं अपनी बच्ची को सिखा पायी तो अपने आप को धन्य मानूंगी।
मेरी मां ही मेरी प्रेरणा है, मेरे लिए आदर्श हैं। मैं अपनी मां से सबसे ज्यादा प्रेम करती हूं। आई लव यू मॉम।

मां से बढ़कर कुछ नहीं: उत्‍कर्ष जैन

मां से बढ़कर कुछ नहीं: उत्‍कर्ष जैन

वनइंडिया के रीडर उत्‍कर्ष जैन लिखते हैं, "मेरे लिये मेरी मां इसलिए खास है, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे जन्‍म दिया और एक अच्‍छा इंसान बनाया। पढ़ाया, लिखाया और अपनी जरूरतों को पूरी न करके, मेरी फरमाइशों को पूरा किया। मां की ममता से बढ़कर कुछ नहीं, दुनिया में। आई लव यू मां!"

रंजना वर्मा, रायपुर से

रंजना वर्मा, रायपुर से

रायपुर से रंजना वर्मा लिखती हैं, "मां का कर्ज कभी नहीं चुका सकते, जिन्‍होंने 9 महीने तक मुझे अपने खून से सींचा। वो मुझे इस दुनिया में लेकर आयीं और पापा ने सिखाया कि इस दुनिया में कैसे जीना है। मां ने हाथों से खाना खिलाया तो पापा ने चलना सिखाया। ये दोनों मेरे हौंसले हैं, जिनकी वजह से मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। "

मां का 'गौरव'

मां का 'गौरव'

दिल्ली में इंजीनियर विशाल शर्मा लिखते हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां के ही कारण हूं। मां ने ही मुझे जीना सिखाया और जीवन का महत्व समझाया। मां ने मुझे कभी भी हारना नहीं सिखाया।

आज जो कुछ भी मैं हूं, उन्हीं के प्रेम, त्याग, समर्पण और शिक्षा के ही कारण हूं। मेरे दोस्त मुझे मां का लाडला कहते हैं लेकिन इस बात का गर्व है मुझे। मेरा नाम गौरव भी है इसलिए सब लोग मुझे 'मां का गौरव' कहते हैं लेकिन आज मैं कहता हूं कि मेरी 'मां मेरा गौरव हैं' । वाकई में मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। आई लव यू मॉम, मेरी मां बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

 मेरी मां मेरी ताकत हैं

मेरी मां मेरी ताकत हैं

दिल्ली की आस्था शर्मा ने लिखा है कि मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। मेरी ही नहीं वह बहुतों की आदर्श हैं। लोग मुझे उनकी परछाई कहते हैं लेकिन अगर मैं उनके जैसा जरा सी भी बन पायी तो मेरा जीवन सार्थक हो जायेगा।

अपनी बेटी को भी मैं भी वैसा ही बनाना चाहूंगी जिस तरह से मेरी मां ने मुझे बनाया है। प्यार, त्याग, समर्पण, हिम्मत की प्रतिमूर्ति हैं मेरी मां। अपनी मां को दिल से सलाम करती हूं। आई लव यू मॉम।

 मां मेरा गुरूर है...

मां मेरा गुरूर है...

दिल्ली में इंजीनियर अभिषेक भट्ट और यूके में रहने वाले आशुतोष भट्ट को तो अपनी मां में ही भगवान दिखता हैं। अपनी मां के बारे में बात करते हुए अभिषेक भट्ट ने कहा मेरी जिंदगी के हर संघर्ष में निस्वार्थभाव से अगर किसी ने मेरा साथ दिया है तो वह हैं सिर्फ मेरी मां।

कठिन हालातों में मां का मुस्कुराता चेहरा मेरे अंदर वो ताकत ले आता है जो कि शायद दुनिया की कोई दवा नही ला सकती हैं। उनकी मोहक मुस्कान और धैर्य मेरी हस्ती की पहचान हैं। मेरी मां मेरा गुरूर हैं, वो मेरी मां बनीं इसके लिए मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करता हूं। आई लव यू मॉम.. वेरी मच।

मेरी पहचान हैं मेरी मां

मेरी पहचान हैं मेरी मां

अहमदाबाद की अंजना राय लिखती हैं कि मेरी मां मेरी प्रेरणा है, वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं, मुझे उनके जैसी ही मां बनना है अपने बच्चों के लिए। मैं अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। मेरी मां ही मेरी प्रेरणा है, मेरे लिए आदर्श हैं। आई लव यू मॉम।

हर पल मां के नाम

हर पल मां के नाम

कानपुर के रहने वाले और k news 24X7 के सीनयर प्रोड्यूसर आलोक दीक्षित के लिए उनकी मां ही जन्नत हैं। अपने जीवन का हर पल उनके नाम करने वाले आलोक का कहना है कि मां ने ही जिंदगी में आगे बढ़ना और न्याय के लिए लड़ना सिखाया है।

उन्हीं का हौसला है जिसके कारण आज मैं अपने पांव पर खड़ा हूं। सच के लिए लड़ना और सच बोलना हर किसी के बस में नहीं होता लेकिन मेरी मां के अंदर वह हौसला और हिम्मत है जो सच के लिए आवाज उठाता है।

मां को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम, मेरी जिंदगी का हर पल मां के नाम। आई लव यू मॉम.. वेरी मच।

खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास मां है

खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास मां है

गुड़गांव की प्रियंका शर्मा भट्ट ने लिखा है कि मां धरती पर ऊपरवाले की ओर से भेजा गया अनमोल तोहफा है जो हर रूप में ढल सकता है लेकिन मां का रूप कोई नहीं ले सकता हैं।

मां केवल मां होती हैं, जिसके पास प्यार का अनमोल खजाना होता है, जो सिर्फ वह खर्च करना जानती हैं। मां की गोद जो आराम देती है वह दुनिया में कहीं भी पाया नहीं जा सकता है।

उसकी खुशी भी हमसे और गम भी हमसे, उसकी जीत भी हमसे और उसकी हार भी हमसे। खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास मां है। आई लव यू मॉम।

मेरी मां मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं

मेरी मां मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं

इलाहाबाद की आंचल शर्मा की नजर में उनकी मां उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं। उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है। आंचल ने कहा कि नाम मेरा आंचल है लेकिन प्यार का आंचल तो मेरी मां के पास है जो हमेशा मेरे साथ रहता है। आई लव यू मॉम. हैप्पी मदर्स डे।

मां मेरी ताकत है...

मां मेरी ताकत है...

मुंबई की रहने वाली प्रियाशुं सिंह का कहना है कि उनकी मां उनकी ताकत हैं। आज जो कुछ भी मैं हूं, वह सब मुझे मेरी मां से ही मिला है।

मां की सिखायी हर बात आज मेरे जीवन में काम आ रही हैं। ऊपर वाले का सबसे अच्छा तोहफा है मेरी मां। मां आपके बिना मैं अधूरी हूं। मेरी मां बनने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। आई लव यू मॉम।

मां की गोद अनमोल

मां की गोद अनमोल

गुड़गांव में रहने वाले अभिषेक भट्ट ने लिखा है कि दुनिया की थपेड़ो से जब थक जाता हूं तो मां के पास चला आता हूं। उनकी बोली की मिठास मेरे सारे कष्टों को दूर कर देती हैं।

वो मेरे लिए पावन हैं, मेरी आदर्श, मेरा प्यार, मेरी खुशी, मेरा हौसला और मेरी प्रेरणा बस मेरी मां ही हैं। राह की मुश्किलों को चीर कर जीतना मैंने उन्हीं से सीखा है। केवल उंगली पकड़कर मैंने उनसे चलना नहीं सीखा बल्कि मैंने जिंदगी का हर कदम उन्हीं के सहारे आगे बढ़ाया है। मां बिना मैं कुछ भी नहीं। आई लव यू मॉम।

मां बिना अधूरी हूं मैं...

मां बिना अधूरी हूं मैं...

कानपुर की रहने वाली मिसेज अनुगीत अरोड़ा का कहना है कि उनकी मां उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं। मेरी उम्र के हर पड़ाव पर मेरी मां ने मेरा साथ दिया है। उनकी लगन और मेहनत की केवल मैं ही नहीं जबकी दुनिया कायल हैं।

वह दुनिया की बेस्ट मां हैं। जो मेरी खुशी में खुश होती हैं और मेरे गम में दुखी। मेरे हर फैसले पर मेरे साथ.. हर पल मेरी मां। वो मेरी शक्ति हैं, मेरी खुशी हैं और मेरा गर्व भी। आई लव यू मॉम।

आप भी करें मां को सलाम

आप भी करें मां को सलाम

जी हां आप भी इस प्रेमलता का हिस्‍सा बन सकते हैं। अपनी मां के लिये दो लाइन लिखकर एक फोटो के साथ मेल करें- [email protected] पर भेजें।

Comments
English summary
Mother's Day is a celebration honoring mothers and motherhood, maternal bonds, and the influence of mothers in society. It is celebrated on various days in many parts of the world.it is celebrated on the second Sunday in May. Mother is Gift Of God.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X