क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरुषि का प्राइवेट पार्ट साफ करने वाली नुपुर को बचा रहे थे सीबीआई अधिकारी

Google Oneindia News

Aarushi Murder case: Top CBI official helped Nupur Talwar
गाजियाबाद। देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्‍ट्री आरुषि तलवार हत्‍याकांड अब लगभग-लगभग सुलझने की कागार पर है। कत्‍ल से लेकर सबूतों से छेड़खानी तक की सारी गुत्‍थी सीबीआई ने साफ कर दी है और आरुषि के बाप राजेश तलवार को कातिल ठहराया है। सीबीआई ने यह भी बताया है कि आरुषि की मां नुपुर तलवार ने सबूतों को नष्‍ट किया। इस मर्डर मिस्‍ट्री के मुख्‍य जांच अधिकारी रहे एजीएल कौल ने डिफेंस की जिरह के दौरान बताया कि आरुषि की हत्‍या के बाद नुपुर तलवार ने उसके प्राइवेट पार्ट साफ किये और फिर उसे नया लोअर पहनाया। इतना ही नहीं नुपुर तलवार ने खून लगे कपड़ों को एक पास एकत्र किया और फिर कमरे को साफ किया था। इन सबके अलावा एजीएल कौल ने जो बयान दिया है वो हैरान करने वाला है।

जिरह के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपने नुपुर तलवार को गिरफ्तार क्‍यों नहीं किया तो उन्‍होंने बताया कि ''मैं नुपुर तलवार को गिरफ्तार करना चाहता था मगर मेरे सीनियर अफसर एसपी नीलाभ किशोर ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी।'' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो कौल ने कहा कि वो मेरे वरिष्ठ थे और अगर उन्होंने इजाजत नहीं दी तो गिरफ्तारी नहीं हो सकती थी। कौल ने कहा कि मजिस्ट्रेट को सौंपी गई क्लोजर रिपोर्ट में नुपूर तलवार की भूमिका का जिक्र किया गया था।

एजीएल कौल ने बताया कि विवेचना के दौरान उपलब्‍ध साक्ष्‍य और सामान के आधार पर ही नुपुर तलवार को गिरफ्तार किया जा सकता था। उन्‍होंने बताया कि मैं नुपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ करना चाहता था मगर मेरे सीनियर अफसर ने मना कर दिया। यह कहना सही है कि अंतिम रिपोर्ट में मैंने नूपुर तलवार का नाम अभियुक्त के कॉलम में नहीं दिखाया है, मगर अंतिम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि अपराध दोनों अभियुक्तों ने मिलकर किया। उल्‍लेखनीय है कि हेमराज और आरुषि की हत्‍या के बाद नुपुर तलवार ने सारे साक्ष्‍य मिटा दिये थे।

चुकि आरुषि हेमराज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी इसलिये नुपुर ने उसके प्राइवेट पार्ट साफ किये और उसका लोअर चेंज किया था। आपको बता दें कि 15-16 मई की उस रात की पूरी कहानी सीबीआई के वकील ने जिरह के दौरान कोर्ट को सुनाई है, इसलिए अब जो भी तथ्‍य सामने आये हैं वो सीबीआई की कहानी है। अभी इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट का आखिरी फैसला आना अभी बाकी है। अब जाहिर है कोर्ट सीबीआई की इस कहानी को मान भी सकती है और खारिज भी कर सकती है।

Comments
English summary
New revelations in Aarushi-Hemraj double murder has come out in the open. A CBI official said one of his senior did not allow him to arrest Nupur Talwar, mother of Aarushi Talwar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X