क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेल में घूम रहा है कसाब का भूत, आतंकी जिंदाल को करता है परेशान

Google Oneindia News

Abu Jundal
मुंबई। मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मुख्‍य आरोपी आतंकी अबू जिंदाल इन दिनों आर्थर रोड जेल में बंद है और भूत से परेशान है। वो भी कोई ऐसा वैसा भूत नहीं बल्कि अजमल कसाब के भूत से। आर्थर रोड जेल के अधिकारियों को अबू जिंदाल ने सूचना दी है कि हर रोज कसाब उसके सपने में आता है और उसे सोने नही देता। जिंदाल के इस शिकायत के बाद स्पेशल मकोका कोर्ट ने जेल प्रशासन से उसकी मेडिकल जांच 15 दिनों में पूरी करके सौंपने को कहा है। सीधे शब्‍दों में कहें तो अबू जिंदाल का साइकेट्रिक टेस्ट होगा।

पिछले साल फांसी पर चढ़ चके अजमल कसाब के आका रहे आतंकी अबू जिंदाल के वकील एजाज नकवी ने कहा कि जिंदाल ने कोर्ट में एक अपील दाखिल की जिसमें उसने कहा है कि पिछले साल जब उसे सऊदी अरब में पकड़ा गया था तब वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। बाद में जब उसे तिहाड़ जेल लाया गया तो वहां भी उसका इलाज चला था। साथ ही यह भी कहा कि कसाब उसके सपने में आता है।' इसके अलावा उसने अपील में लिखा कि उसे पीठ में भी दर्द है। सैय्यद जाबुउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जिंदाल पर 2006 में औरंगाबाद में हथियारों के जखीरा बनाने के मामले में मकोका कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

मालूम हो कि अबू जिंदाल महाराष्‍ट्र के आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में बंद है। ये वही सेल है जहां अजमल कसाब को कैदी बनाकर रखा गया था। जिंदाल ने जेल अधिकारियों से यह भी अपील की है कि उसे इस सेल से किसी और सेल में शिफ्ट कर दिया जाये। जिंदाल के वकील नकवी ने कहा, 'जिंदाल की अपील पर जेलर का जवाब था कि वह अभी पूरी तरह से ठीक है। हालांकि कल कोर्ट ने जिंदाल की मेडिकल जांच करने को कहा है। मकोका कोर्ट ने पिछले महीने 2006 में औरंगाबाद में मिले हथियारों के जखीरों के मामले की सुनवाई शुरू की है और इस मामले में जिंदाल समेत 22 लोग आरोपी बनाए गए हैं।

English summary

 The key handler of 26/11 attacks in Mumbai, Abu Jundal, has claimed that terrorist Ajmal Kasab, who was hanged to death on November 21, 2012 at Yerwada jail in Pune, is haunting him in his dreams.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X