क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नई तकनीक से एक मिनट में बनेंगे 7,200 टिकट

Google Oneindia News

IRCTC will make 7200 ticket per minute
नयी दिल्ली। सिस्टम हैंग, नेटवर्क फेल या फिर वेबसाइट पर एरर। ई-टिकट लेने वाले यात्रियों को बुकिंग के वक्त अक्सर इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए रेल मंत्रालय जल्द ही ‘नेक्स्ट जेनरेशन ई टिकट प्रणाली' लांच करने जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर एक मिनट में 7,200 से भी अधिक ऑनलाइन टिकट बना सकेगा और 24 घंटे में एक करोड़ से ज्यादा टिकट बन सकेंगे। रेल बजट में इस संबंध में घोषणा के बाद भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं और वर्ष 2013 के अंत तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

निगम अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में वेबसाइट पर एक मिनट में दो हजार से भी कम ई-टिकट बन पाते हैं। इससे अधिक टिकट बनना मुश्किल है या फिर ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है। इसके अलावा अभी सिर्फ 40,000 उपयोगकर्ता ही एक समय में पोर्टल का इस्तेमाल कर पाते हैं। भविष्य में यह संख्या बढ़ाकर कम से कम 1,20,000 करने की तैयारी है। साथ ही यह विकल्प भी रखा जाएगा कि जरूरत पड़ने पर वेबसाइट की क्षमता को आसानी से बढ़ाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि नेक्स्ट जेनरेशन ई टिकट प्रणाली को हाईटेक करने के लिए एडवांस फ्रॉड कंट्रोल व सिक्योरिटी मैनेजमेंट टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे टिकटों के वितरण में और अधिक पारदर्शिता लाई जा सकेगी और हैकरों से सॉफ्टवेयर को बचाया जा सकेगा। विशेषज्ञों की राय लेकर वेबसाइट को अपडेट भी किया जाएगा, जिससे तत्काल के समय इस पर एक भी टिकट न बन सके।

रेलवे आरक्षण केंद्रों पर भीड़ कम करना चाहता है। दरअसल, इन केंद्रों में तैनात कर्मचारियों के वेतन पर हर महीने करोड़ों रुपए खर्च करना पड़ता है। नए सॉफ्टवेयर से वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे और आरक्षण केंद्रों पर भीड़ कम होगी। रेलवे अधिकारी कहते हैं कि शहरों में आरक्षण केंद्रों की संख्या कम हो गई है। जिन जगहों पर पहले अधिक काउंटर खुलते थे, अब वहां त्योहारों में ही पूरे काउंटर खुलते हैं।

आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया ०ि००क 1 मार्च 2013 को पांच लाख से अधिक टिकट बनाकर निगम ने इतिहास रच दिया। इससे पहले एक दिन में इतने ऑनलाइन टिकट नहीं बने थे। भविष्य में नया सॉफ्टवेयर होने पर यह क्षमता कई और गुना बढ़ जाएगी।

Comments
English summary
Positively till the end of this year railway passengers will get their ticket easier. IRCTC is working on next generation E-Ticket system. by this system software will make 7200 ticket per minute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X