क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेलीकॉप्टर डील मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं: पूर्व वायुसेना चीफ

Google Oneindia News

sp taygi
नयी दिल्ली। देश के रक्षा सौदों में हुए घोटालों की लिस्ट में एक और नया घोटाला शामिल हो गया है। इसबार घोटाले की गाज देश के पूर्व वायुसेनाध्यक्ष पर गिरी है। इटली की एक जांच एजेंसी के जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी पर ये आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व वायुसेना चीफ पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर के सौदे की खरीद-फरोख्त में कंपनी से घूस ली थी। इस रिपोर्ट के आधार पर पूर्व वायुसेना चीफ एसपी त्यागी पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने कंपनी के साथ इस डील के लिए टेंडरों के नियमों में फेरबदल की थी और बदले में कंपनी से रिश्वत ली थी।

प्रतिष्ठित अकबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुलाबिक एसपी त्यागी पर इटली की जांच एजेंसी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में खुलासा किया गया है। तकरीबन 3,600 करोड़ रुपए की इस रक्षा डील के लिए कंपनी ने भारत में साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत बांटी गई थी। घाटाले का खुलासा करने वाली जांच ऐजेंसी ने सेनाध्यक्ष के साथ-साथ उनके परिवार के तीन लोगों के नाम भी शामिल किए है। रिपोर्ट के मुताबिक इस घोटाले में एसपी त्यागी के साथ-साथ उनके परिवार को भी फायदा पहुंचा है। अपने उपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व वायुसेना चीफ एसपी त्यागी ने दलील दी है कि चौपर की खरीद-फरोख्त का मामला 2010 का है जबकि मैं 2007 में ही अपने पद से रिटायर हो चुका था। ऐसे में इस खरीद-फरोख्त से मेरा कोई वास्ता कैसे हो सकता है। लेकिन इटली की जांच ऐजेंसी द्वारा कराए गए जांच में एसपी त्यागी का नाम शामिल है। पूर्व वायुसेना चीफ ने टेंडर में किसी भी तरह के फेरबदल से साफ इन्कार करते हुए जांच की मांग की है।

खबर के खुलासे के बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि जब तक सीबीआई की जांच रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ अगर जांच के बाद आरोप साबित होते है तो वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। रक्षा-सौदे घोटाला मामले में कंपनी के सीईओ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। बजट सत्र ने पहले रक्षा डील में हुए इस घोटाले ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। इस घोटाले के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। विपक्ष नेइस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। वही सरकार ने इस खुलासे के बाद हैलिकॉप्टरों की अगली खेप को मंगवाने से मना कर दिया है और केस सीबीआई को सौंप दी है। इस रश्रा -सौदे के मुताबिक भारत ने 2010 में फिनमैकेनिक की सहयोगी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड के साथ 12 चौपरों की डील की थी।

English summary
Italian investigators alleged that business conglomerate Finmeccanica bribed S P Tyagi. when he was chief of the Indian Air Force to swing the controversial AgustaWestland VVIP chopper deal in favour of the company.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X