क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सनसनीखेज खुलासा: सोनिया की टीम चाहती थी कसाब को बचाना

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। सोनिया गांधी की अध्‍यक्षता वाली टीम नेशनल एडवाइजरी काउंसिल (NAC) के दो सदस्‍यों ने मुंबई हमले के गुनहगार अजमल कसाब को बचाने की कोशिश की थी। इस बात का खुलासा जनता पार्टी अध्‍यक्ष सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने किया है। आरटीआई से प्राप्‍त जानकारी के हवाले से सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने बताया है कि अजमल कसाब की फांसी माफ करने के लिये 203 लोगों ने राष्‍ट्रपति के पास अर्जी भेजी थी जिनमें से दो अर्जियां NAC सदस्‍यों की भी थी।

इंग्लिश अखबार द पायनियर में प्रकाशित खबर की मानें तो आरटीआई से साफ हुआ है कि NAC की मौजूदा सदस्‍या अरुणा रॉय और पूर्व सदस्‍य हर्ष मंदर उन कई सारे पात्रकारों और एक्टिविस्‍टों में शामिल हैं जिन्‍होंने कसाब की फांसी की सजा माफ करने की मांग की थी।

Sonia Gandhi and Ajmal Kasab
इतना ही नही पायनियर में लिखा गया है कि सोशल एक्टि‍विस्‍ट निखिल डे भी कसाब की फांसी की सजा माफ करने की अपील करने वालों में से एक थे। मालूम हो कि राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन सभी अर्जियों को खारिज कर दिया और बीते साल 21 नवंबर को कसाब को फांसी दे दी गई। मीडिया से बातचीत के दौरान जनता पार्टी अध्‍यक्ष सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने बताया कि उनकी पार्टी के एक सदस्‍य ने आरटीआर्इ के तहत जानकारी मांगी थी।

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने यूपीए और NAC पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने आतंकी की सजा माफ करने की मांग की वही लोग एनएसी में बैठकर देश का भविष्‍य तय कर रहे हैं और महत्‍वपूर्ण फैसले ले रहे हैं। इस संबंध में पायनियर ने जब हर्ष मंदर से बात की तो उन्‍होंने एक आर्टिकल भेजा।

उस आर्टिकल में लिखा था कि 'बेशक 26/11 मुंबई अटैक मामले में अजमल कसाब का ट्रायल एकदम फेयर था, लेकिन मुझे लगता है कि उसे फांसी की सजा लोगों के गुस्से को देखते हुए सुनाई गई थी। मैंने सजा माफी की बात नहीं की थी, सिर्फ फांसी की सजा माफ करने की अर्जी दी थी।

Comments
English summary
Two Members of Sonia Gandhi headed National Advisory Council (NAC) had tried to save Ajmal Kasab. The Janata Party president Subramanian Swamy has revealed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X