क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झलक 2012 में- देश की प्रमुख घटनाएं

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

2012 खत्‍म हो रहा है। देश भर में 2013 के स्‍वागत की तैयारी हो चुकी है। यह साल अपने साथ कई खट्टी मीठी यादें लेकर जा रहा है। और कई यादें तो ऐसी हैं जो काफी कड़वी हैं। इस बार जो खास देखने को मिलवा वो था, देश में हर बड़े मामले पर जन सैलाब का उमड़ना। सबसे अलग रहा। कोई भी व्‍यक्ति अपनी राय देने में पीछे नहीं उठता।

अन्‍ना की क्रांति हो या केजरीवाल का प्रदर्शन या फिर दिल्‍ली गैंग रेप के विरोध में इंडिया गेट पर जन सैलाब। जो एक खासियत देखने को मिली इस साल वो है बिना किसी लालच के जन सैलाब का उमड़ना। जन सैलाब आता है तो वो कोई पार्टी उसे पैसा देकर नहीं लाती है। लोग अब बिना लालच आते हैं। क्‍योंकि देश अब ऊब चुका है, रोज रोज के घोटालों से, रोज रोज के बलात्‍कार और हत्‍याओं से और नेताओं की भाषण बाजी से। देश अब चाहता है ऐक्‍शन।

उम्‍मीद है 2013 में हमारे देश की सरकार कोई ऐक्‍शन लेगी। ऐक्‍शन सिर्फ बलात्‍कारियों के खिलाफ नहीं चाहिये। हर क्षेत्र में अब कार्यवाही जरूरी हो गई है। उम्‍मीद करेंगे कि नये साल में देश नई उन्‍नति की ओर बढ़ेगा।

इसी कामना के साथ देखिये एक झलक पिछले साल की-

गृहमंत्रालय में कंप्‍यूटर के अंदर से हार्ड डिस्‍क चोरी

गृहमंत्रालय में कंप्‍यूटर के अंदर से हार्ड डिस्‍क चोरी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नार्थ ब्लॉक में गृहमंत्रालय के कमरा नंम्बर 203 से दो और तीन जनवरी की रात उस कंप्यूटर का हार्ड डिस्क चुरा लिया गया जिसके मॉनीटर की दो महीने पहले चोरी हो गई थी। सख्त सुरक्षा व्यवस्था से लैस गृहमंत्रालय में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया।

बिस्किट के लिये आदिवासी महिलाओं को नंगा नचाया

बिस्किट के लिये आदिवासी महिलाओं को नंगा नचाया

अंडमान द्वीप में महज चंद सिक्‍कों और एकाक बिस्‍किट के लिये आदिवासी महिलाओं को विदेशी पर्यटकों के सामने करीब-करीब नंगा नचाया गया। पापी पेट के लिये विदेशी पर्यटकों के सामने नाच रहीं आदिवासी महिलाओं के वदन पर कपड़े का एक टुकड़ा भी नहीं था। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने कड़ाई से जांच के आदेश दिये।

पोलियो मुक्‍त हुआ भारत

पोलियो मुक्‍त हुआ भारत

भारत पोलियो के खिलाफ जंग जीत गया। हालांकि कुछ समय तक दुनिया मान रही थी कि भारत को पोलियो के खिलाफ जंग जीतने में काफी वक्त लगेगा। 13 जनवरी को पोलियो से जंग में मिली कामयाबी को एक साल पूरा हो गया। देश में पिछले एक साल से इस खतरनाक बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है। पहले माना जा रहा था कि पोलियो से छुटकारा पाने वाला भारत दुनिया का आखिरी देश होगा, लेकिन उसने इस काम को कई देशों से पहले ही कर दिखाया।

गूगल-फेसबुक पर केन्द्र का डंडा

गूगल-फेसबुक पर केन्द्र का डंडा

सोशल नेटवर्किंग साइटस को लेकर मचा तूफान उठा जिसके बाद गूगल और फेसबुक पर सरकार का डंडा चला। दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल और फेसबुक को सख्त हिदायत दी थी कि वो अपनी साइट्स से आपत्तिजनक सामग्री को हटा ले वरना उसके साथ सख्ती हो सकती है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी। इस बाबत केंद्र ने गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट समेत 21 वेबसाइट्स के खिलाफ कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की।

बाबा रामदेव पर फेंकी काली स्याही

बाबा रामदेव पर फेंकी काली स्याही

योग गुरू बाबा रामदेव पर राजधानी की प्रेस वार्ता में एक अज्ञात व्यक्ति ने काली स्याही फेंक दी। जिसके बाद वहां मौजूद बाबा के समर्थकों ने उस अज्ञात व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति को कब्जे में ले लिया।

रेलवे स्टेशन पर ब्‍लू फिल्‍म

रेलवे स्टेशन पर ब्‍लू फिल्‍म

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर लगे 24 टीवी सेटों में अचानक ही अश्लील फिल्म चलने लगी और हर कोई जिसे जहां जगह मिली फिल्मों का मजा लेने लगे। यह फिल्म करीब 10 मिनट तक चलती रही। इस सिलसिले में एक व्यक्ति आशुतोष स्वेन को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे पुलिस फोर्स के इंस्पेक्टर वरुण बेहरा का इस मामले में कहना है कि 'यह घटना दिन में साढ़े तीन बजे घटी। प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम और रिजर्वेशन सेंटर्स पर लगे सभी टीवी सेटों में अचानक ही अश्लील फिल्म की एक क्लिप चलने लगी। यह करीब 10 मिनट तक चलती रही।'

सलमान रुश्‍दी नहीं आये राजस्‍थान

सलमान रुश्‍दी नहीं आये राजस्‍थान

तमाम अटकलों के बाद विवादास्पद लेखक सलमान रश्दी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जयपुर साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिहाज से प्रस्तावित अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया!

शार्ट्स..स्कर्ट..पैंट के बाद साड़ी हुई ग्लोबल

शार्ट्स..स्कर्ट..पैंट के बाद साड़ी हुई ग्लोबल

भारतीय परिधान अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। टॉक शो होस्ट ओपरा विन्फ्रे और पॉपस्टार लेडी गागा अपने हालिया दौरे पर साड़ी में नजर आयीं। शार्ट्स..स्कर्ट..पैंट के बाद साडी भी हुई ग्लोबल हो गई। लंदन कॉलेज ऑफ फैशन की छात्रा रह चुकी दिल्ली की सान्या धीर युवतियों और आधुनिक महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कस्टम साडि़यों का एक कलेक्शन लांच किया।

छात्रों को मुफ्त में 'आकाश टैबलेट'

छात्रों को मुफ्त में 'आकाश टैबलेट'

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने देश भर के छात्रों को पंद्रह सौ रुपये की लागत वाला 'आकाश' टैबलेट मुफ्त में दिया जाने का ऐलान किया। इसकी लागत के साढ़े सात सौ रुपये सरकार देगी, बाकी साढ़े सात सौ रुपये का खर्च स्कूल वहन करेंगे। वह शकूरपुर ग्रामीण क्षेत्रके श्रीनगर में रेलवे अंडरब्रिज के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे।

कर्नाटक विधानसभा में ब्‍लूफिल्‍म

कर्नाटक विधानसभा में ब्‍लूफिल्‍म

कर्नाटक सरकार के तीन मंत्री विधानसभा में बैठकर अश्लील फिल्में देख रहे थे और आपस में अश्लील बातों का आनंद उठा रहे थे, इन बातों ने एक बाऱ फिर से भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ा दी। इन मंत्रियों को तत्‍काल निलंबित कर दिया गया।

ठंडा पड़ा स्पीक एशिया

ठंडा पड़ा स्पीक एशिया

2011 में जिस स्‍पीक एशिया ने पूरे भारत में लोगों को अपने जाल में फंसा लिया था। उसका जोश फरवरी में तब ठंडा पड़ गया जब सुप्रीम कोर्ट ने ऐक्‍शन लिया। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीक एशिया को निवेशकों के पैसे कोर्ट के पास जमा करने का आदेश दिया। स्पीक एशिया पर आरोप है कि उसने निवेशकों से 1300 करोड़ रुपये ठगे थे।

इजराइली दूतावास की कार पर बम से हमला

इजराइली दूतावास की कार पर बम से हमला

राजधानी में औरंगजेब रोड पर प्रधानमंत्री आवास से महज 500 मीटर दूरी पर इजराइली दूतावास की कार में धमाका हुआ। इस धमाके में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन देश की सुरक्षा पर सवाल जरूर खड़े कर दिये।

गुजरात के जूनागढ़ मंदिर में भगदड़

गुजरात के जूनागढ़ मंदिर में भगदड़

गुजरात के जूनागढ़ मंदिर में फरवरी माह में दुखद हादसा हुआ। यहां के भवनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का मेला लगा हुआ था। लेकिन अचानक भगदड़ मच गयी। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गये। आपको बता दें भवनाथ मंदिर में हर साल शिवरात्रि पर एक भव्य मेला लगता है जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस बार भी पांच लाख से ज्यादा लोग इसे देखने आये थे।

अखिलेश यादव बने यूपी के मुख्‍यमंत्री

अखिलेश यादव बने यूपी के मुख्‍यमंत्री

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के नतीजे आये, जिसमें समाजवादी पार्टी ने 224 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया। सपा की सरकार में अखिलेश यादव मुख्‍यमंत्री बने।

धनी महिलाओं की लिस्ट में सोनिया गांधी

धनी महिलाओं की लिस्ट में सोनिया गांधी

अमेरिकी वेबसाइट ' बिजनेस इनसाइडर ' ने दुनिया के सबसे अमीर राजनेताओं की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चौथे नंबर पर रहा। इस लिस्ट में हरियाणा की विधायक और जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल को भी शामिल किया गया।

वीके सिंह के राज में कई राज लीक हुए

वीके सिंह के राज में कई राज लीक हुए

भारतीय सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के राज में कई राज लीक हुए जिसमें एक रिश्‍वत कांड रहा। उन्‍होंने एक राज तो खुद खोला जिसमें उन्‍हें 14 करोड़ रुपये की रिश्‍वत की पेशकश की गई थी।

निर्मल बाबा की धोखाधड़ी

निर्मल बाबा की धोखाधड़ी

हजारों लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ने वाले निर्मल बाबा पर 1000 करोड़ रुपये सिर्फ धोखाधड़ी से कमाने का आरोप लगाया गया।

एलेक्‍स पॉल मेनन का अपहरण

एलेक्‍स पॉल मेनन का अपहरण

अप्रैल में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्‍स पॉल मेनन का अपहरण किया गया। करीब डेढ़ हफ्ते बाद उन्‍हें रिहा किया गया।

आसिफ अली जरदारी भारत आये

आसिफ अली जरदारी भारत आये

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी निजी यात्रा पर भारत आये और दिल्‍ली से सीधे अजमेर गये। उन्‍होंने वहां सलीम चिश्‍ती की दरगाह पर मत्‍था टेका।

अग्नि 5 मिसाइल का परीक्षण्‍ा

अग्नि 5 मिसाइल का परीक्षण्‍ा

भारत ने अपनी सबसे बड़ी मिसाइल अग्नि 5 का परीक्षण किया जिसके बाद पाकिस्‍तान और चीन के होश उड़ गये। इस मिसाइल की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर है। जबकि चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि इसकी क्षमता 7000 से ज्‍यादा हो सकती है।

राजा की जमानत हुई

राजा की जमानत हुई

2जी स्‍पेक्‍ट्रम के मुख्‍य आरोपी ए राजा की जमानत हो गई। यानी एक और घोटाला 2012 में ठंडे बस्‍ते में चला गया। इस जमानत से कई घोटालेबाज मंत्रियों के हौंसले बुलंद हो गये।

सचिन तेंदुलकर बने सांसद

सचिन तेंदुलकर बने सांसद

जून के पहले सप्‍ताह में सचिन तेंदुलकर को राज्‍य सभा का सांसद चुना गया। वो नॉमिनेटेड सदस्‍य के रूप में सदन में आये।

अबु जुंदाल की गिरफ्तारी

अबु जुंदाल की गिरफ्तारी

दिल्‍ली पुलिस ने जून में अबु जुंदाल को गिरफतार किया। अबु जुंदाल का 26/11 हमलों में बड़ा हाथ है।

दारा सिंह चल बसे

दारा सिंह चल बसे

12 जुलाई को फिल्‍म अभिनेता दारा सिंह का निधन हो गया।

राजेश खन्‍ना का निधन

राजेश खन्‍ना का निधन

18 जुलाई को राजेश खन्‍ना का निधन हो गया। वो बॉलीवुड के पहले सुपरस्‍टार थे।

प्रणब मुखर्जी राष्‍ट्रपति बने

प्रणब मुखर्जी राष्‍ट्रपति बने

जुलाई में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में सभी सांसदों ने सर्वसम्‍मति से प्रणब मुखर्जी को देश का राष्‍ट्रपति चुना। वो देश के 13वें राष्‍ट्रपति हैं।

पुणे में बम धमाके

पुणे में बम धमाके

पुणे में पांच जगह धमाकों से फैली दहशत महाराष्‍ट्र के पुणे शहर में जेएम रोड पर पांच अलग-अलग जगह धमाके हुए। ये धमाके तीन किलोमीटर के दायरे में हुए। धमाकों का कारण नहीं पता चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि कम तीव्रता वाले बम हैं, जो दहशत फैलाने के उद्देश्‍य से किये गये। महाराष्‍ट्र पुलिस के मुताबिक एक धमाका बाल गंधर्व चौक पर हुआ और बाकी के दो धमाके इसी से लगी जेएम रोड पर। मौके पर बम निरोधक दस्‍ते पहुंच गये हैं।

गुर्जरों ने तोड़ी 1100 साल पुरानी परंपरा

गुर्जरों ने तोड़ी 1100 साल पुरानी परंपरा

गुर्जरों ने 1100 साल पुरानी परंपरा को तोड़कर खुद को दकियानुसी की जंजीरों से मुक्त कर लिया है। गुर्जरों में नागर, चंदीला और अधाना गोत्र के लोग आपस में शादी नहीं करते थे। यह रवायत हजार साल से भी ज्यादा पुरानी बताई जाती है। गुर्जर मध्य एशिया के कॉकस क्षेत्र (अभी के आर्मेनिया और जॉर्जिया) से भारत आए थे। लेकिन इनकी रवायत हमेशा मजबूत बनी रही।

गीतिका शर्मा आत्‍महत्‍या कांड

गीतिका शर्मा आत्‍महत्‍या कांड

हरियाणा की एयरहोस्‍टेस गीतिका शर्मा ने दिल्‍ली में आत्‍महत्‍या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसने हरियाणा के नेता गोपाल कांडा का नाम लिया। गोपाल कांडा के साथ उनके रिश्‍तों का भी खुलासा हुआ। इस केस के बाद कांडा की जमकर किरकिरी हुई।

वर्कप्‍लेस पर यौन शोषण रोकने वाला बिल

वर्कप्‍लेस पर यौन शोषण रोकने वाला बिल

कोयला ब्‍लॉक आवंटन मसले पर जारी भारी हंगामे की बीच सोमवार को लोकसभा में वर्कप्लेस पर महिलाओं का यौन शोषण रोकने संबंधी बिल पारित कर दिया गया जो घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने वाली महिलाओं पर भी लागू होगा। महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने ये विधेयक सदन में पेश किया। खैर अभी इस बिल को राज्‍यसभा से पारित होना शेष है। इस प्रस्‍ताव में लैंगिक टिप्‍पणी या किसी भी तरह से शारीरिक लाभ उठाने अथवा गलत तरीके से छूने को अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया है।

वाशिंगटन पोस्‍ट ने मनमोहन पर की टिप्‍पणी

वाशिंगटन पोस्‍ट ने मनमोहन पर की टिप्‍पणी

भ्रष्‍टाचार के मामले पर लगातार आलोचला झेल रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अब अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्‍ट ने भी निशाना साधा। अखबार ने मनमोहन सिंह के बारे में लिखा है कि उनकी साख में गिरावट आई है। वाशिंगटन पोस्‍ट ने सिंह को भ्रष्‍ट सरकार का मुखिया करार देते हुए कहा कि 79 वर्षीय सिंह पूरी दुनिया में अपनी अच्‍छी छवी के कारण जाने जाते थे, लेकिन वह भारत के लिए बेअसर साबित हो रहे है। इससे पहले टाइम मैगजीन ने भी प्रधानमंत्री की आलोचना की थी।

पटाखा फैक्‍ट्री में भयंकर आग, 31 की मौत

पटाखा फैक्‍ट्री में भयंकर आग, 31 की मौत

5 तमिलनाडु के सिवकासी इलाके में एक पटाखा फैक्‍ट्री में आग लगने से 31 लोगों की मौत हो गई। इसमें 40 से भी ज्‍यादा लोग जख्‍मी हुए।

चांद की फिजा की संदिग्‍ध मौत

चांद की फिजा की संदिग्‍ध मौत

हरियाणा के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री चद्र मोहन उर्फ चांद मोहम्‍मद की पत्‍नी अनुराधा बाली उर्फ फिजा की उनके घर में संदिग्‍ध मौत हुई। उनका शव कई दिनों तक घर में सड़ता रहा।

कोलगेट घोटाला

कोलगेट घोटाला

इस साल एक नया घोटाला सामने आया। नाम था कोयला घोटाला, जिसे लोगों ने कोलगेट का भी नाम दिया। यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है।

टूट गये अन्‍ना और केजरीवाल के रिश्‍ते

टूट गये अन्‍ना और केजरीवाल के रिश्‍ते

जनलोकपाल की मांग को लेकर एक मंच से देश में क्रांति की लहर दौड़ाने वाले अन्‍ना हजारे और अरविंद केजरीवाल की राहें आज अलग-अलग हो गईं। दिल्‍ली में इंडिया अंगेस्‍ट करप्‍शन के अहम कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद इस बात का ऐलान कर दिया गया। साफ शब्‍दों में ऐलान करते हुए अन्‍ना हजारे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक पार्टी बनाना है तो बिल्कुल बनाएं लेकिन इस पार्टी में वो नहीं रहेंगे और न ही वो पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगे। अब से अरविंद से उनका कोई नाता नहीं।

केजरीवाल ने बनाई आम आदमी पार्टी

केजरीवाल ने बनाई आम आदमी पार्टी

सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनायी। अब वो इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन से पूरी तरह अलग हो गये।

औरत पुरानी होने पर मजा कम हो जाता है: श्रीप्रकाश

औरत पुरानी होने पर मजा कम हो जाता है: श्रीप्रकाश

कहते हैं देश की राजनीति बहुत गंदी हो चुकी है, गंदे लोगों से भरी हुई है। इस बात से इतर जाकर सोचने के प्रयास करें भी तो कैसे, जब श्रीप्रकाश जायसवाल जैसे लोग केंद्र में मंत्री पद पर बैठे हों। आपको शायद यह सुनकर हैरानी नहीं होगी कि कोयला मंत्री औरतों को महज भोग की वस्‍तु समझते हैं। शायद इसीलिये उनके दिमाग की गंदगी एक कवि सम्‍मेलन में बाहर आ गई। उन्‍होंने कहा, "नई नई जीत और नई नई पत्‍नी का जश्‍न सब मनाते हैं। जैसे जैसे समय बीतेगा, जीत पुरानी होती जाती है, जैसे जैसे समय बीतता है पत्‍नी पुरानी होती जाती है, वो मजा नहीं रहता है।"

रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ

रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ

इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन के कार्यकर्ता और अन्‍ना हजारे से अलग होने के बाद अभी-अभी राजनीति में कदम रखने वाले अरविंद केजरीवाल ने प्रियंका गांधी के पति व सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि वाड्रा ने चार सालों में लगभग 300 करोड़ की संपत्ति बनाई। केजरीवाल ने कहा कि साल 2007 से लेकर साल 2010 के बीच रॉवर्ट वाड्रा की प्रॉपर्टी 50 लाख से बढ़कर 300 करोड़ हो गई। केजरीवाल ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाड्रा की संपत्ति बढ़ाने में डीएलएफ की अहम भूमिका है।

70 फीसदी पंजाबी युवक नशेड़ी: राहुल

70 फीसदी पंजाबी युवक नशेड़ी: राहुल

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हूए कहा कि यह सरकार नशे का कारोबार रोकने में नाकाम साबित हुई है जिसके कारण पंजाब में 70 फीसदी युवा नशे के शिकार हैं। राहुल ने पंजाब में रैली करते हुए ये बातें कही। उन्‍होने इसके लिए राज्‍य सरकार की निंदा भी की।

यश चोपड़ा का निधन

यश चोपड़ा का निधन

फिल्‍म निर्माता यश चोपड़ा का 21 अक्‍टूबर को निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई।

जस्‍पाल भट्टी का निधन

जस्‍पाल भट्टी का निधन

25 अक्‍टूबर को एक सड़क हादसे में जस्‍पाल भट्टी का निधन हो गया।

गडकरी ने दाऊद की तुलना विवेकानंद से की

गडकरी ने दाऊद की तुलना विवेकानंद से की

एक बार फिर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीन गडकरी विवादों के घेरे में है। भ्रष्टाचारों के आरोप में घिरे गडकरी ने एक नयी बहस को जन्म दिया है। नीतीन गडकरी ने अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और आध्यात्मिक संत विवेकानंद की तुलना करके अपने को आरोपों के कटघरे में खड़ा कर लिया है।

छठ पूजा के दौरान भगदड़, 21 की मौत

छठ पूजा के दौरान भगदड़, 21 की मौत

साल के सबसे बड़े त्‍योहार छठ पर्व पर बिहार के लोग साल भर की खुशियां मांगने गये थे, लेकिन अचानक हुई भगदड़ ने उन्‍हें जिंदगी भर का गम दे दिया। जी हां छठ पर्व पर सूर्य को अर्घ देते वक्‍त पटना में गंगा नदी के किनाने सोमवार की शाम भगदड़ मच गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं 100 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 9 बच्‍चे थे।

दो कौड़ी के नाटककार थे टैगोर: कर्नाड

दो कौड़ी के नाटककार थे टैगोर: कर्नाड

मशहूर लेखक और अभिनेता गिरीश कर्नाड ने विश्वप्रसिद्द कवि रविंद्र नाथ टैगोर पर विवादित बयान दिया। कर्नाड ने टैगोर को दो कौड़ी और दोयम दर्जे का नाटककार बताया है। कर्नाड ने यह बात बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए कही।

2014 के लिये कांग्रेस के कप्‍तान बने राहुल गांधी

2014 के लिये कांग्रेस के कप्‍तान बने राहुल गांधी

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को आखिरकार बड़ी जिम्‍मेदारी दे ही दी गई। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2014 के लिये राहुल बाबा को टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया है। कांग्रेस को चुनाव जिताने के लिये राहुल के असिस्‍टेंट के रूप में काम करेंगे वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, मधुसुधन मिस्‍त्री और जयराम रमेश। राहुल के अंडर में तीन समूह होंगे, जिनमें से एक समूह चुनाव से पहले होने वाले गठबंधन को समन्‍वय करेगा। उसकी कमान एके एंटनी को दी गई है। एंटनी ही पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने वाली कमेटी और सरकारी कार्यक्रमों की कमेटियों का नेतृत्‍व करेंगे।

पोंटी चढ्ढा और भाई ने एक दूसरे को गोली से उड़ाया

पोंटी चढ्ढा और भाई ने एक दूसरे को गोली से उड़ाया

17 शराब के बड़े कारोबारी पोंटी चढ्ढा ने और उनके भाई ने शनिवार को अपने छतरपुर स्थित फार्म हाउस पर एक दूसरे को गोली से उड़ा दिया। दोनों के बीच 2500 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों भाईयों के बीच यह झगड़ा शनिवार की सुबह हुई, जिसमें देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने रिवाल्‍वर निकाल ली। सबसे पहले पोंटी के भाई हरदीप चढ्ढा ने फायर किया, फिर जवाब में पोंटी ने भी। हरदीप की मौत पहले हुई और उसके बाद पोंटी भी मौके पर ही मर गये।

मुंबई के शेर बाल ठाकरे का निधन

मुंबई के शेर बाल ठाकरे का निधन

महाराष्‍ट्र की सबसे दमदार राजनीतिक पार्टी शिव सेना के प्रमुख बाल ठाकरे का शनिवार को उनके निवास स्‍थान मातोश्री में निधन हो गया। उन्‍हें फेफड़ों से संबंधित बीमारी थी। जिसके चलते उन्‍हें कई बार लीलावती अस्‍पताल में भर्ती भी कराया गया। उसके बाद उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। शाम करीब 4:55 बजे ठाकरे के डॉक्‍टर डा. जलील ने बाहर आकर मीडिया को जानकारी दी।

ठाकरे के निधन के बाद फेसबुक बवाल

ठाकरे के निधन के बाद फेसबुक बवाल

शाहीन ने बाल ठाकरे के देहान्‍त पर महाराष्‍ट्र में हुए बन्‍द पर अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि 'भारत में हर रोज सैंकड़ों लोग जन्‍म लेते हैं और मृत्‍यु को प्राप्‍त होते हैं। ऐसे में इस प्रकार का बन्‍द कितना सही है।' इस कमेंट को उसकी सहेली रेणु ने लाइक किया था। जिसके बाद दोनों को ही पुलिस ने धारा 295(ए) और आईटी एक्‍ट 2000 की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया था। इस पर बड़ा बवाल हुआ।

आतंकी अजमल कसाब को फांसी दी गयी

आतंकी अजमल कसाब को फांसी दी गयी

मुंबई आंतकी हमलों में पकड़े गये मुख्य आरोपी अजमल कसाब को फांसी दे दी गयी है। टीवी चैनलों पर आ रही खबर के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे पूने के जेल में कसाब को फांसी दी गयी। मालूम हो कि कसाब की मर्सी अपील को मंगलवार को प्रणब मुखर्जी ने खारिज कर दिया था जिसके बाद ही कसाब को पुणे के यरवदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

गुजराल का निधन

गुजराल का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल का इस साल निधन हो गया।

सबसे ज्‍यादा गरीब यूपी-बिहार में

सबसे ज्‍यादा गरीब यूपी-बिहार में

गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्‍य प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं, जबकि उत्‍तर प्रदेश के हालात जस के तस हैं। बात अगर गरीबों की की जाये तो देश में सबसे ज्‍यादा गरीब उत्‍तर प्रदेश में हैं। वहीं दूसरे स्‍थान पर बिहार और फिर महाराष्‍ट्र। योजना आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा 737.91 लाख लोग करीबी रेखा से नीचे हैं, जबकि सबसे कम 1000 गरीब अंडमान-निकोबार में हैं। योजना आयोग की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे स्‍थान पर बिहार है, जहां 543.50 लाख लोग हैं, जबकि तीसरे स्‍थान पर महाराष्‍ट्र है, जहां 270.75 लाख लोग गरीब हैं।

एचआईवी के सबसे ज्‍यादा मरीज महाराष्‍ट्र में

एचआईवी के सबसे ज्‍यादा मरीज महाराष्‍ट्र में

एचआईवी एड्स जैसी गंभीर व लाइलाज बीमारी से लड़ने के लिये पूरे विश्‍व में तमाम अभियान चलाये जा रहे हैं, लेकिन सफलता नाम मात्र है। भारत की बात करें तो यहां एड्स के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां सबसे ज्‍यादा एचआईवी एड्स के केस (13107) महाराष्‍ट्र में दर्ज हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है। अगर पिछले वर्षों से तुलना करें तो संख्‍या लगातार बढ़ रही है। 209-10 में 246,627 केस पूरे देश में आये, जबकि 2010-11 में यह संख्‍या बढ़कर 320,114 रही। इस साल अप्रैल से लेकर दिसंबर तक 275,377 केस आ चुके हैं।

दिल्‍ली में गैंग रेप

दिल्‍ली में गैंग रेप

16 दिसंबर को दिल्‍ली में गैंग रेप हुआ जिसके बाद देश भर में गुस्‍सा व्‍याप्‍त हो गया। इस गुस्‍से की आग अभी ठंडी नहीं हुई है। और लगता है कि यह आग 2013 में भी ठंडी नहीं होगी, क्‍योंकि अब वो समय आ गया है, जब बलात्‍कारियों को सजा दी जाये।

नरेंद्र मोदी बने मुख्‍यमंत्री

नरेंद्र मोदी बने मुख्‍यमंत्री

गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगायी। उन्‍होंने तीसरी बाद मुख्‍यमंत्री पद पर कब्‍जा किया। हालांकि मोदी मुख्‍यमंत्री चौथी बार बने हैं।

Comments
English summary
Year is ending now with many sweet and bitter memories. Here are the major events, news and happenings of India in year 2012.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X