क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसान गजानन घड़गे ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

Google Oneindia News

Arvind Kejriwal
मुंबई। 'भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतिन गडकरी से हमे कोई नुकासन नहीं बल्कि गडकरी से तो हमे बहुत फायदे हुए हैं। गडकरी जी ने हमें बहुत सपोर्ट किया है। उन्होंने हर बार मेरी मदद की है। मैं आज भी पूर्ती कल्याणकारी संस्था की जगह पर ही खेती कर रहां हूं। अंजलि दमानिया कुछ दिन पहले मुझसे मिलने के लिए आई थीं। उन्होंने मुझसे जमीन के दावे के बारे में बात की थी, लेकिन अब जो बात वह कह रही हैं वो बिल्कुल गलत है। मैं कभी भी रोते हुए गडकरी जी से नहीं मिला।' ये सारी बाते उस किसान ने कही है जिसे इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन के नेता अरविंद केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ बतौर सबूत पेश किया था। जी हां हम बात कर रहे हैं गजानन घड़गे का जिसके बल पर केजरीवाल ने कल अपने प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से नीतिन गडकरी पर घोटालों का आरोप लगाया था। घड़गे के इस बयान के बाद से अब ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में केजरीवाल का भी पोल खुल सकता है।

महाराष्‍ट्र के गांव खुर्सापुर के रहने वाले गजानन घड़गे ने मराठी न्‍यूज चैनल से किये गये बातचीत में कहा है कि उसका ना तो गडकरी से कोई झगड़ा है और ना ही सिचाई विभाग से। उल्‍लेखनीय है कि गजानन बुधवार सुबह अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। लेकिन गुरुवार सुबह गजानन घर लौट आए और कहा कि वह डर के चलते घर से चले गए थे। वहीं दूसरी तरफ इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन के ही एक सदस्‍य और पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह ने भी केजरीवाल पर आरोप लगाया है। वाईपी सिंह ने बुधवार को अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था कि केजरीवाल गिने-चुने ढंग से आरोप लगा रहे हैं।

वाईपी सिंह ने कहा कि एक खास मंत्री के खिलाफ भी सारे सबूत मौजूद थे मगर केजरीवाल ने उनका नाम नहीं लिया। वाईपी सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे अजित पवार ने बिना सार्वजनिक नीलामी के लवासा की 348 एकड़ जमीन लेक सिटी कॉरपोरेशन को 23 हजार रुपये प्रति महीने के किराए पर 30 साल के लिए लीज पर दे दी। पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई में छोटे से छोटा फ्लैट भी किराए पर इतने रुपये में नहीं मिलता है। वाईपी सिंह का कहना है कि इस मामले के सारे कागजात अरविंद केजरीवाल के पास थे, लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक नहीं किया। वाईपी सिंह ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, दामाद सदानंद सुले और भतीजे अजित पवार पर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

Comments
English summary
Arvind Kejriwal's star witness Gajanan Ghadge denies his side of the story and says he has no quarrel with Nitin Gadkari. Ex-IPS officer Y P Singh of the IAC accuses Kejriwal of shielding certain ministers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X