उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर: दबंग 2 की शूटिंग को लेकर अफवाह पर मारपीट, लाठीचार्ज

Google Oneindia News

Salman Khan
कानपुर। सुपरहिट फिल्‍म दबंग के सिक्‍वल "दबंग-2" की शूटिंग के लिये अभिनेता सलमान खान के शहर में आने की अफवाह के चलते हजारों युवकों ने स्‍थानीय थाने पर जमकर हंगाम और तोड़फोड़ किया। बेकाबू होती भीड़ को देखकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे इलाके में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। इस संबंध में सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालात अब काबू में है और स्थिति सामान्‍य है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कानपुर के बजरिया पुलिस स्‍टेशन और कुछ अन्‍य स्‍थानों पर दबंग 2 की युनिट कुछ दृश्‍य फिल्‍माने आने वाली थी।

पूरे शहर में यह बात फैल गई कि सलमान खान भी शूटिंग के लिये आ रहे हैं। बस क्‍या था... हजारो की संख्‍या में लोग बजरिया थाने के बाहर एकत्र हो गये। पुलिस को जब पता चला कि यह भीड़ सलमान खान को देखने के लिये है तो पुलिस ने लोगों को समझाया कि यहां सलमान नहीं आने वाले हैं यह महज एक अफवाह है। मगर भीड़ समझने को तैयार नहीं थी। देर रात करीब 11 बजे जब काफी भीड़ एकत्र हो गई और यातायात बाधित होने लगा तो पुलिस ने लोगों से जाने को कहा। लेकिन जब लोग वहां से न हटे और सलमान के न आने के गुस्से में आसपास से निकल रहे वाहनों पर तोड़फोड़ करने लगे तो पुलिस ने भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज किया और करीब 12 बजे पुलिस स्टेशन के बाहर जमा लोगों को हटाया।

पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों को हिरासत में लिया है और लगभग सैकडो़ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले निर्माता अरबाज खान अपने कुछ सहयोगियों के साथ कानपुर आए थे और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग-2' के लिए शहर में कुछ जगह देखी थीं। इस तोड़फोड़ और लाठीचार्ज के बाद शुटिंग युनिट ने लखनऊ में शूटिंग की योजना बना ली है। बताते चलें कि दबंग-2 फिल्म की कहानी में चुलबुल पांडेय का तबादला लालगंज से कानपुर नगर के बजरिया थाने में हो गया है।

Comments
English summary
Kanpur Police on Sunday cane-charged several Salman Khan fans, who had gathered outside Bajariya police station hoping to get a glimpse of the Bollywood actor, who was reportedly to take part in a shoot for Dabangg-2. Several persons were injured in the lathicharge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X