क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फास्‍ट रिज़र्वेशन के लिये IRCTC की नई स्‍कीम

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

IRCTC to launch deposit scheme for faster bookings
मुंबई। हर रोज़ ऐसा होता है, जब तत्‍काल टिकट के लिए रिजर्वेशन खुलता है और लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टूट पड़ते हैं। आप भी उनमें से एक होंगे। कई बार ऐसा हुआ होगा कि बुक करने से पहले सीट उपलबध दिखा रहा हो, लेकिन साइट पर फॉर्म भरने और पेमेंट गेटवे से पेमेंट करते-करते इतना समय निकल जाता है, कि अंत तक सभी सीटें भर चुकी होती हैं।

इस समस्‍या के निदान के लिय आईआरसीटीसी ने अपने ग्राहकों को पेमेंट गेटवे से मुक्ति देने की योजना बनायी है। इस योजना के अंतर्गत फास्‍ट रिजर्वेशन हो सकेगा। गत 30 अप्रैल को वनइंडिया ने आपको इस योजना के संबंध में खबर दी थी, अब उसी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्‍द ही यह योजना लॉन्‍च हो जायेगी।

आईआरसीटीसी के प्रवक्‍ता व संयुक्‍त प्रबंधक प्रदीप कुंडू के मुताबिक इस नई योजना के अंतर्गत उपभोक्‍ता को पहले से आईआरसीटीसी के अकाउंट में पैसा जमा करना होगा। इस स्‍कीम से जुड़ने के लिये पहले 200 से 250 रुपए तक की रजिस्‍ट्रेशन फीस देनी होगी, उसके बाद एक अकाउंट नंबर एलॉट कर दिया जायेगा। अकाउंट में आपको कम से कम 2000 रुपए जमा रखने होंगे।

ऐसा करने के बाद जब आप टिकट बुक करेंगे, तब आपको किसी भी थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे से नहीं गुजरना पड़ेगा। आप सीधे विवरण फीड कर डायरेक्‍ट टिकट बुक कर सकेंगे।

ऐसा करने से न केवल तत्‍काल टिकट वालों को लाभ पहुंचेगा, बलिक उन लोगों को भी फायदा होगा, जो गर्मियों या सर्दियों की लंबी छुट्टियों के लिये रिजर्वेशन खुलते ही टिकट बुक करते हैं। हर साल मुंबई, बैंगलोर, दिल्‍ली, चंडीगढ़, आदि कई स्‍थानों के लिये टिकट की हमेशा मारा-मारी रहती है। इस स्‍कीम में आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कुंडू के मुताबिक यह योजना न केवल सुरक्षित है, बल्कि आसान भी है। कई बार पासवर्ड गलत होने, कार्ड एक्‍सपायर्ड होने आदि की वजह से टिकट बुक नहीं हो पाता है। ऐसे में यदि आईआरसीटीसी के अकाउंट में आपका पहले से पैसा जमा होगा, तो टिकट तेजी से और आसानी से निकल आयेगा। इस योजना का कोई गलत फायदा नहीं उठा सके, उसके लिये बुकिंग के वक्‍त एक खास पासवर्ड और पैन नंबर पूछा जायेगा, जिसे आपको गोपनीय रखना होगा। यदि आप टिकट कैंसल करते हैं, तो उस स्थिति में आपके आईआरसीटीसी अकाउंट में पैसा वापस चला जायेगा।

English summary
Booking a ticket through IRCTC website is set to get easier and faster if the IRCTC's plans to set up a rolling deposit scheme (RDS) work out.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X