क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या करेंगे शरद पवार, पीएम ने बता दी औकात

Google Oneindia News

What will do Sharad Pawar, PM show his Stature
दिल्ली(ब्यूरो)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुट निरपेक्ष देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को ईरान की राजधानी तेहरान के लिए रवाना हुए। पीएम की इस यात्रा से ज्यादा मतलब राजनीतिक गलियारों में इस बात की थी कि मनमोहन की अनुपस्थिति में कौन काम संभालेगा। पीएम ने इसके लिए तीन सदस्यों की कमेटी बना दी । इसमें शरद पवार का नाम गायब है। एक तरह से सोनिया और मनमोहन ने शरद पवार को साफ संदेश दे दिया है कि ब्लैकमैलिंग का दबाव कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम व एके एंटनी उनका कामकाज देखेंगे। जबकि एंटोनी को नंबर दो बनाने से शरद पवार बेहद नाराज चल रहे थे। अब देखना है कि एंटोनी का कद बरकरार है। अब शरद पवार क्या करते हैं। पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच बैठक में एक फार्मला तैयार किया गया था। उसके अनुसार नंबर दो का पद कांग्रेस अपने पास ही रखेगी पर प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में काम एक समिति देखेगी। पवार को उस समिति का सदस्य बनाया जाएगा। लेकिन कल जब समिति की घोषणा हुई तो पवार का नाम गायब था।

प्रणब मुखर्जी के कैबिनेट में रहते वक्त तक वह नंबर दो की हैसियत के नेता थे, जबकि तीसरे नंबर पर शरद पवार और चौथे स्थान पर एके एंटनी थे, लेकिन नए समीकरण में शरद पवार की हैसियत ज्यों की त्यों बनी रहेगी, लेकिन एंटनी को दो नंबर पहुंच गए थे। कांग्रेस ने स्पष्ट कह दिया है कि 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई राहुल करेंगे और अगर कांग्रेस को बहुमत वाले गठबंधन का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा तो राहुल पीएम होंगे। . पवार के लिए स्थिति साफ है. वे या तो खुद को बदल लें, या अलग हो जाएं। पवार के सामने दुविधा है कि वे क्या करें। यूपीए छोड़ कर जाएंगे तो कोई हैसियत नहीं रहेगी। पवार के पास बहुत सीमित विकल्प है।

मनमोहन सिंह कैबिनेट से प्रणब मुखर्जी की विदाई के बाद नंबर दो की हैसियत को लेकर शरद पवार और सरकार में ठन गई थी। अपनी नाराज़गी का इज़हार करते हुए एनसीपी कोटे से मंत्री शरद पवार और प्रफुल पटेल दोनों कैबिनेट की बैठक का वहिष्कार कर रहे थे।

Comments
English summary
Prime Minister Manmohan Singh on Tuesday arrived in Tehran to attend the XVI NAM Summit, . AK Antony, Leader of House Shinde and Chidambaram have been asked not to leave and manage government functioning till PM comes back. Sharad Pawar name is missing from the list.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X