क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दैट्स हिंदी में खबर पढ़ कर हाथरस पहुंचे केरल के दो सांसद

Google Oneindia News

One India Hindi
दिल्ली (ब्यूरो)। दैट्स हिंदी में हेल्थ वर्कर बलसम्मा की हत्या की खबर पढ़ कर केरल के दो सांसद हाथरस पहुंच गए हैं। केरल के इन सांसदों की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है।

हेल्थ वर्कर बलसम्मा मूल रूप से केरल की रहने वाली थी। उनकी हत्या और लूट के बाद जमकर प्रदर्शन हुआ था। हालांकि पुलिस इस वारदात का खुलासा कर हत्याकांड की मास्टरमाइंड के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन बाकी हत्यारे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले की जानकारी दैट्स हिंदी पर होने के बाद केरल के इडूकी क्षेत्र से सांसद पीटी थामस और पथन्न्मा से सांसद एंट्र्रो एंटनी की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल आया। दो बलसम्मा के घर पहुंचे।

उन्होंने बलसम्मा के परिजनों से पूरे घटनाक्र के बारे में जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया। दोनों सांसदों ने कहा कि इंटरनेट के जरिए हमें पता चला कि यहां के लोगों ने हत्यारे के परिवार का बहिष्कार कर रखा है। यह पढ़ कर हमें बहुत खुशी हुई। सांसदों ने कुछ पुलिसकर्मियों पर अपराधियों से मिली भगत और सबूत मिटाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि इस मामले को वह संसद में उठाएंगे और केंद्रीय गृह मंत्री से भी इसकी शिकायत की जाएगी। बाद में सांसदों ने एसपी हैप्पी गुप्तन से भी मुलाकात की ।

गौरतलब है हाथरस में जेवरों के लिए पड़ोसी ने एक शरीफ हेल्थ वर्कर की हत्या कर दी। केरल की यह हेल्थ वर्कर बलसम्मा का इलाके में बड़ा सम्मान था। लोग बलसम्मा की बहुत इज्जत करते थे। उसके पड़ोसी ने बलसम्मा को महज कुछ जेवरों के लिए मार डाला। इस घटना के बाद इलाके के लोग इस कदर शर्मिंदा हुए कि उन्होंने हत्यारे और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। उनका मानना है कि बलसम्मा की हत्या ने हाथरस के लोगों के लिए कलंक है। हेल्थ वर्कर बलसम्मा की हत्या से शर्मसार मोहल्ले के लोगों बैठक कर तय किया है कि वे हत्यारोपियों और उनके साथियों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे। यही नहीं उनकी किसी भी तरह की मदद करने वालों को भी कोई संबंध नहीं रखा जाएगा।

Comments
English summary
Two MPs from Kerala comes to hathras after reading health worker murder news in thats hindi. The delegation led by Kerala MPs raged at the local police inaction.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X