क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेन के स्लीपर क्लास में भी दिखाना होगा आईडी प्रूफ

Google Oneindia News

Train
दिल्ली (ब्यूरो)। रेलवे अब टिकट दलालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे आईडी प्रूफ और यात्री के पते को लेकर काफी गंभीर है। इसलिए अब वह स्लीपर क्लास में भी यात्रा कर रहे लोगों के आईडी की मांग करेगा साथ ही टिकट कराने के वक्त आपको सही पते की जानकारी देनी होगी नहीं तो रेलवे आपका टिकट रद्द कर सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय जल्द ही स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए भी फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य करने को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इस संबंध में जल्द ही घोषणा हो सकती है। अधिकारियों ने कहा कि दूसरे के टिकटों पर यात्रा करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए इस तरह के उपायों को अपनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि रेलवे ने इस साल फरवरी से एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा रेलवे ने तत्काल टिकट या फिर ई-टिकट के साथ सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी पहचान पत्र रखना अनिवार्य कर दिया है।

आरक्षण फार्म पर भरना होगा सही पता

यदि आप रेल यात्रा टिकट आरक्षित कराने जा रहे हैं तो आपको आरक्षण फार्म पर सही और पूरा पता भरना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो टिकट आरक्षित नहीं किया जाएगा। इस नियम को रेल प्रशासन ने स्थाई तौर पर बहाल कर दिया है। त्यौहारों में घर जाने वालों पर रेलवे की विशेष निगाहें हैं।

इसके लिए टिकट आरक्षण केंद्रों के बाहर सतर्कता विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो आरक्षण फार्मों की जांच कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्यौहारों के समय में टिकट दलाल ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। वे अनजान लोगों के नाम पर टिकट आरक्षित कराकर रख लेते हैं। त्यौहार के समय जाने वाले लोगों से तय शुल्क से दो-तीन गुना ज्यादा पैसे वसूलकर अवैध कमाई करते हैं। इसलिए त्यौहारों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Comments
English summary
Railways is set to make it mandatory for passengers traveling in sleeper class to carry identity proof as part of its efforts to check the widespread menace of transferred tickets sold by touts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X