क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामदेव की लीला में भगत सिंह समेत कई शहीदों का अपमान

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Ramleela Maidan
नई दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। बाबा रामदेव जिस देश को भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त कराने की कोशिश कर रहे हैं, उसी देश के शहीदों का अपमान उनके मंच पर हुआ। रामदेव के मंच पर भगत सिंह और राजगुरु समेत कई शहरों के बीच में बाल कृष्‍ण का पोस्‍टर लगाकर शहीदों का अपमान हुआ। यह खबर टीवी चैनलों पर चलते ही पोस्‍टर हटा दिये गये ।

हुआ यूं कि रामलीला मैदान पर मंच के दोनों ओर एक जैसे दो पोस्‍टर लगाये गये, जिसमें देश के तमाम शहीदों को दर्शाया गया। इस पोस्‍टर में एक दम बीच में बाल कृष्‍ण की फोटो और उनके अगल-बगल शहीद भगत सिंह और राज गुरु की। उनके बाद बाकी के शहीदों की तस्‍वीरें। अब सवाल यह उठता है कि बालकृष्‍ण का ओहदा शहीदों के बाराबर कैसे हो गया।

बाल कृष्‍ण जिनके ऊपर धोखाधड़ी के तमाम केस चल रहे हैं, उन्‍हें भगत सिंह और राज गुरु के साथ रखकर बाबा के मंच पर शहीदों का घोर अपमान हुआ है। तमाम

बाबा रामदेव हमेशा मंच पर पहुंचते ही अपना संबोधन शुरू करते थे, लेकिन रामलीला मैदान पर पहुंचने के बाद वो चुपचाप बैठ गये। यानी यह साफ है कि बाबा रामदेव को इस बात का अहसास हो गया है कि मीडिया व पूरा देश उनसे सवाल पूछेगा कि आखिर उनके मंच पर शहीदों का अपमान कैसे हुआ।

कुल मिलाकर देखा जाये तो किसी भी आंदोलन में कुछ भी होता है तो उसकी जिम्‍मेदारी उसके लीडर की होती है। यानी बाबा रामदेव ही इसके लिये जिम्‍मेदार हैं। और यह सब अंजाने में नहीं हुआ, बल्कि पूरी प्‍लानिंग के साथ पोस्‍टर के ऑर्डर दिये गये और उन्‍हें लगावाया गया। बाबा रामदेव लगातार रामलीला मैदान की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे, तब उन्‍होंने यह क्‍यों नहीं सोचा।

जनता से सवाल- इस मामले में बाबा रामदेव के खिलाफ क्‍या कार्रवाई की जानी चाहिये? अपने जवाब नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखें।

Comments
English summary
The organizers insulted Shaheed Bhagat Singh, Raj Guru and other martyrs at Ramleela Maidan, by putting the poster of Balkrishna with.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X