क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंगल पर उतरा नासा का क्‍यूरियोसिटी, जश्‍न का माहौल

Google Oneindia News

NASA waits as Mars rover Curiosity gets set for landing
न्‍यूयॉर्क। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मार्स रोवर-क्‍यूरियोसिटी मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक पहुंच गया है। भारतीय समय के अनुसार यह सुबह लगभग 11 बजे मंगल की सतह पर इसकी लैंडिंग हुई। जिस समय यह लैंड करने वाला था उस समय सबके दिलों की धड़कने बढ़ी हुई थी। जैसे ही इसके लैंड करने की न्‍यूज मिली, सारे नासा वैज्ञानिक अश्‍न से झूम उठे। इसके बाद आंकड़े निकालकर तय किया जाएगा कि मंगल पर जीवन की संभावना है या नहीं। इस मशीन के द्वारा मंगल के मौसम, वातावरण और भूगोल की जांच होगी।

नासा की ढाई अरब डॉलर की लागत वाली मशीन मार्स साइंस लैबोरेटरी इस बात का पता लगाएगी कि क्या ब्रह्मांड में अकेले हैं या फिर अन्य किसी ग्रह पर भी जीवन है। मंगल ग्रह धरती का सबसे करीबी पड़ोसी है। वैज्ञानिकों ने वहां पानी होने के संकेत ढूंढ़े हैं जिससे इस बात की संभावना है कि वहां कभी किसी न किसी स्वरूप में जीवन रहा होगा।

अब यह एक शुष्क स्थान है जहां अत्यधिक सर्दी होती है और धूल भरे तूफान आते रहते हैं। नासा ने कहा था कि मार्स साइंस लैबोरैटरी यान और रोवर क्यूरियोसिटी भारतीय समयानुसार 11 बजे मंगल पर उतरेगा। नासा ने एक बयान में कहा कि क्यूरियोसिटी सही हाल में है और इसकी सभी प्रणालियां उम्मीद के अनुरूप काम कर रही हैं। परमाणु उर्जा संचालित रोवर ग्रह अन्वेषण के लिए बनाई गई अब तक की सबसे बड़ी यांत्रिक प्रणाली है। मार्स साइंस लैबोरटरी ने लाल ग्रह के लिए अपनी यात्रा आठ महीने पहले शुरू की थी। इसे फ्लोरिडा तट से नवम्बर 2011 के अंत में रवाना किया गया था।

क्‍यूरियोसिटी के बारे में कुछ अहम जानकारी

क्‍यूरियोसिटी में 6 पहिए लगे हुए है, और इसका वजन 900 किलो है। इसकी ऊंचाई 3 मीटर, स्पीड औसतन 30 मीटर प्रति घंटा है। यह मंगल पर 2 साल तक काम करेगा। इस दौरान यह लगभग 19 किमी की दूरी तय करेगा। यह मंगल पर रेडियोआइसोटॉप जेनरेटर से मिलने वाली बिजली से चलेगा। इसमें इधन के रूप में प्‍लूटोनियम-238 का इस्‍तेमाल किया जाएगा।

Comments
English summary
Nasa will attempt to land its one-tonne Curiosity rover on the Red Planet to study the possibility that this world may once have hosted microbial life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X