क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अन्ना अनशन पर, कहा मरते दम तक जारी रहेगी जंग

By Belal Jafri
Google Oneindia News

Gandhian Anna Hazare to begin fast-unto-death today
दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद और जंतर मंतर पर अनशन कर रही टीम अन्ना के अनशन का आज पांचवा दिन दिन है। इस अनिश्चितकालीन अनशन के तहत आज से इस अनशन में अन्ना हजारे भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएंगे। आपको बता दें कि अन्ना जंतर मंतर पहुँच चुकें हैं और इस समय वो मंच पर मौजूद है। अन्ना हजारे आज से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। आपको बताते चलें की टीम अन्ना के सदस्य गोपाल राय, मनीष सिसोदिया, और टीम के अर्जुन अरविंद केजरीवाल पहले से ही अनशन पर बैठे हैं।

अनशन को लोगों ने नकारा

टीम अन्ना इस बात से बहुत ही ज्यादा चिंतित है कि उसे इस बार लोगों का उतना समर्थन नहीं मिल रहा है जितना उन्होंने सोचा था अगर सूत्रों कि माने तो धरना स्थल पर इस बार आम पब्लिक नदारद है साथ ही भीड़ उतनी नहीं है जितनी दिखनी चाहिए थी वहीं इस अनशन की असफलता पर बोलते हुए अन्ना ने कहा है कि जब तक उनमें प्राण है तब तक वो इस भ्रष्टाचार की लडाई को लड़ेंगे और भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। अन्ना ने ये भी कहा कि अगर मेरी जान चली गयी तो वो लोगों के लिए प्रेरणा मिलेगी।अन्ना ने ये भी कहा है कि केंद्र में जब तक वो १५ दागी मंत्री रहेंगे तब तक जन लोकपाल नहीं आएगा।
उन्होंने ये भी कहा कि मरते दम तक भ्रष्टाचार के खिलाफ ये जंग चलेगी।

क्या आज हो सकती है भीड़

रविवार का दिन होने की वजह से टीम द्वारा ये उम्मीद की जा रही है आज अनशन स्‍थल पर भीड़ अवश्‍य होगी। अगर सूत्रों कि माने तो आज के अनशन में अन्ना तुरुप का इक्का साबित हो सकते है क्यूंकि इससे पहले अनशन पर बैठे मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय को पब्लिक का उतना समर्थन नहीं मिला है जितना उन्हें मिलना चाहिए था।अब इस अनशन का पूरा दारोमदार अन्ना के कंधे पर है।सूत्रों ने ये भी बताया कि आज कि भीड़ ये बात साबित कर सकती है कि क्या अभी भी इस देश के लोग अन्ना में एक्स फैक्टर देखते है। ज्ञात हो कि पिछले अनशन में अन्ना और टीम अन्ना को व्यापक जन समर्थन मिलेगा।

Comments
English summary
Gandhian Anna Hazare will begin his fast-unto-death at Jantar Mantar. His team members including Arvind Kejriwal, Manish Sisodia are already on an indefinite fast.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X