क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंप्‍यूटर पर वायरस का हमला, बंद हो जाएगा इंटरनेट

Google Oneindia News

computer
नयी दिल्ली। देश में हजारों कंप्यूटरों (पीसी) का इंटरनेट संपर्क सोमवार को बंद हो सकता है। वेब सुरक्षा फर्म मैकेफी का कहना है कि वायरस डीएनएसचेंजर की चपेट में आये कंप्यूटर इससे प्रभावित होंगे। डीएनएसचेंजर एक मालवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम है जो इंटरनेट ट्रेफिक को जाली वेबसाइटों पर भेज देता है। फर्म का कहना है कि अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफबीआई डीएनएसचेंजर मालवेयर से जुड़े सर्वरों को नौ जुलाई को बंद कर देगी।

ऐसा मानना है कि इसके बाद इस वायरस से प्रभावित कंप्यूटरों का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाएगा। एफबीआई ने आपरेशन घोस्ट क्लिक के तहत पिछले साल साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सर्वरों का नियंत्रण ले लिया था। एफबीआई ने इनकी जगह वैध सर्वर लगाए लेकिन इन सर्वरों की अनुमति नौ जुलाई 2012 तक ही है।

डीएनएस चेंजर वर्किंग ग्रुप के आंकड़ों के हवाले से फर्म ने कहा है कि अमेरिका तथा इटली के बाद भारत डीएनएस से प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश है। इसके अनुसार दुनिया भर में इस वायरस से प्रभावित लगभग 3,00,000 इस तरह के कंप्यूटर हैं। भारत में इससे प्रभावित कंप्यूटरों की संख्या 21,300 आंकी गई है।

इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पोंस टीम के एक अधिकारी ने कहा कि भारत में लगभग 50,000 कंप्यूटर डीएनएसचेंजर मालवेयर से प्रभावित पाये गए हैं। उनमें से आधे से अधिक की सफाई की जा चुकी है। हम प्रभावित कंप्यूटरों की खोज कर रहे हैं जिन्हें इंटरनेट पहुंच में बाधा हो सकती है।

इस बीच एफबीआई ने आगाह किया है कि दुनिया भर में लगभग उन तीन लाख कंप्यूटरों का इंटरनेट कल बंद हो सकता है जो कभी (एल्यूरियोन:डीएनएसचेंजर बॉट) वायरस से प्रभावित हुए थे। एफबीआई ने कंप्यूटर उपयोक्ताओं से कहा है कि वे अपने कंप्यूटरों की जांच कर लें कि वह इस मालवेयर से प्रभावित तो नहीं है।

English summary
Thousands around the computer users around the world are at risk of losing Internet access on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X