क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबा रामदेव का हाथ थाम सकते हैं वीके सिंह

Google Oneindia News

Former Army chief Gen VK Singh
भिवानी। भारतीय सेना से रिटायर हो चुके जनरल वीके सिंह भ्रष्‍टाचार और काले धन के खिलाफ जंग में उतरने के लिए जल्‍द ही बाबा रामदेव का हाथ थाम सकते हैं। उन्‍होंने यह संकेत अपने गृह जनपद भिवानी में एक सम्‍मान समारोह में दिये।

जनरल वी.के.सिंह ने सेना प्रमुख के रूप में 31 मार्च 2010 को कार्यभार संभाला था। 62 वर्षीय वी.के.सिंह सेना में 42 बयाइलिस वर्ष तक योगदान देने के बाद हुई सेवानिवृत होने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे है। कार्यक्रम में जनरल वी के सिंह ने कहा कि मुझे आज बडी खुशी हुई कि क्षेत्रीय समाज के लोगों द्वारा इतना प्यार व मान-सम्मान मिला जिसके लिए व तमाम उम्र आभारी रहुगां। उन्होंने युवा पीढी से आह्वान किया है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आकर देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ें।

जनरल सिंह ने लोगों को कहा कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहीम शुरू हुई है उस मुहिम में सबको साथ मिलकर चलना चहिए। जनरल वीके सिंह ने कहा कि 42 साल नौकरी करने के बाद वो अभी आये है और अभी अपने भविष्य के बारे में विचार करेगें। वीके सिंह ने कहा कि अन्ना हजारे व बाबा रामदेव ने जो मुद्दे उठाए है वे देश हित में है तथा वे आम जनता से भी अपील करते है कि इन मुद्दों का जनता समर्थन करे वो स्वंय भी इन मुद्दो का समर्थन करते है।

उन्होंने राजनीति में अपनी रूचि को नकारा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के बारे अभी तक उन्होने कोई विचार नहीं किया है। भ्रष्टाचार देश की सबसे बड़ी समस्या है और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सबको मिलकर लडऩा होगा। बीजेपी में आने के प्रश्र पर बोलते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कुछ लोग बहुत कुछ कहने की कोशिश करते है और कुछ लोग कीचड़ उछालने की भी कोशिश कर रहे है ऐसे लोगों से सावधान रहिये।

उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी से अपना काम करते है तथा करते रहेगें। उन्होंने नए आर्मी चीफ विक्रम सिंह द्वारा उनके फैसले में तब्दीली करने के प्रश्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला विक्रम सिंह का है तो उनसे ही पूछना चहिए।

Comments
English summary
During his Bhiwani visit former Army chief VK Singh has given indication to join Baba Ramdev to fight against Corruption and Black Money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X