दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा एक्सटेंशन का टेंशनः एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को घेरा

Google Oneindia News

noida extension
दिल्ली(ब्यूरो)। नोएडा एक्सटेंशन में अभी टेंशन बरकरार है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की लेटलतीफा से आजिज नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स एंड मैंबर्स एसोसिएशन (नेफोमा) के सदस्यों ने शुक्रवार को बोर्ड के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दफ्तर के अंदर तक घुस गए और नारेबाजी की। नेफोमा के एक सदस्य ने बताया कि जब हमलोगों ने दफ्तर के भीतर नारेबाजी की तब बोर्ड के अधिकारियों ने हमसे बातचीत की। हालांकि उनका टालमटोल का रवैया जारी रहा।

सूत्रों ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों ने नेफोमा को बताया कि वे नोएडा एक्सटेंशन संबंधी फाइल छह जून को उत्तर प्रदेश आवास विकास बोर्ड को भेज चुके हैं, क्योंकि यह फाइल नोएडा प्राधिकरण की ओर से सीधे योजना बोर्ड के पास आई थी। फाइल उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से योजना बोर्ड को मिलनी चाहिए थी। इसलिए उसपर कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए जबतक उत्तर प्रदेश आवास विकास बोर्ड से फाइल नहीं मिलती तब तक इस बाबत कुछ नहीं किया जा सकता।

बोर्ड के अधिकारियों ने नेफोमा को सलाह दी कि वे उत्तर प्रदेश आवास विकास बोर्ड पर दबाव बनाए कि वे जल्द से जल्द एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को वे फाइल भेज दें जिससे हमलोग उसपर उचित कदम उठा सकें। वहीं आज नेफोमा के सदस्य आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। उनकी कोशिश है कि वे उत्तर प्रदेश आवास विकास बोर्ड के अधिकारियों से मिलकर बोर्ड को फाइल भेजने के लिए कहें जिससे इस पर कार्यवाही हो सके और नोएडा एक्सटेंशन में काम शुरू हो सके।

नेफोमा के सदस्यों के प्रदर्शन से लगा जाम नेफोमा के सदस्यों ने बोर्ड के अधिकारियों को चेताया है कि सदस्य इस तरह के विरोध प्रदर्शन वे लगातार करते रहेंगे। इसलिए जितनी जल्द हो सके वे इस संकट का हल तलाशे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि आसपास की सड़कों पर जाम लग गया। इनमें से कुछ लोग जब योजना बोर्ड के दफ्तर में घुसे को दफ्तर में अफरातफरी मच गई।

Comments
English summary
Homebuyers of Noida Extension on Friday stepped out on the streets to voice their grievance against the NCR Planning Boardfailing to pass the Greater Noida Master Plan 2021.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X