हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मैरिज ब्यूरो में होती थी लड़कियों की खरीद-फरोख्त

Google Oneindia News

Woman
सिरसा। शहर में चल रहे एक मैरिज ब्यूरो की आड़ में लड़कियों की खरीद-फरोख्त होती थी। यह रैकेट पश्चिम बंगाल की महिला चलाती थी और उसके तार दिल्ली व अन्य प्रदेशों के एजेंटों से जुड़े थे। यह खुलासा सिरसा से पकड़ी गई पश्चिम बंगाल की महिला राधा रानी ने दिल्ली पुलिस से हुई पूछताछ के बाद किया है। राधा को पुलिस ने करीब दो सप्ताह पूर्व गिरफ्तार करके दिल्ली से लापता हुई दो नाबालिग बहनों को बरामद किया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक पांच गिरफ्तारी कर चुकी है।

मामले के अनुसार दिल्ली के पंचशील विहार में रहने वाली दो बहन 13 साल की सोनम और आठ साल की शिवानी गत 26 अप्रैल को अचानक लापता हो गई थी। लड़कियों के पिता ने मालवीय नगर थाने में लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गत तीन मई को दिल्ली के मालवीय नगर थाने की टीम ने जिले के भरोखां गांव से सोनम और सिरसा के एक मकान से शिवानी को बरामद किया था। इस सिलसिले में पुलिस ने भरोखां गांव से महेंद्र व उसके बेटे तथा सिरसा से राधा रानी नामक महिला को भी गिरफ्तार किया।

मालवीय नगर थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि राधा रानी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। राधा रानी एक मकान में मैरिज ब्यूरो चलाती थी और इसकी आड़ में लड़कियों की खरीद-फरोख्त में लिप्त थी। मूल रूप से बंगाल की रहने वाली राधा रानी के तार दिल्ली व पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं। इस रैकेट में शामिल लोग दिल्ली और पश्चिम बंगाल से लड़कियों को बहला-फुसलाकर या फिर कोई झांसा लेकर लाते और इधर-उधर बेच देते। उन्होंने बताया कि राधा रानी इसी रैकेट के लिए काम करती थी। मैरिज ब्यूरो के माध्यम से जानकारी रखती थी कि किस व्यक्ति को दुल्हन की जरूरत है। दिल्ली से बहला-फुसलाकर लाई गई बड़ी लड़की को इसी अंदाज में भरोखां गांव में बेचा गया।

अतुल कुमार ने बताया कि बड़ी लड़की को 55 हजार रुपये में बेचा गया। राधा रानी ने 27 हजार लिए और बाकी राशि रैकेट में शामिल अन्य लोगों में बंटी। दूसरी लड़की की उम्र कम होने की वजह से उसे राधा रानी ने अपने घर में रखा। प. बंगाल के एजेंट की तलाश मालवीय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संजय नामक एजेंट की पुलिस तलाश कर रही है। उम्मीद है कि उसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।

Comments
English summary
Haryana police has raided a marriage bureau office and arrested five people including a woman who were involved in human trafficking and flesh trade.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X