क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असंगठित मजदूरों पर एनएसी और सरकार आमने-सामने

Google Oneindia News

Labours
दिल्ली (ब्यूरो)। असंगठित मजदूरों को लेकर संप्रग सरकार और राष्ट्रीय सलाहकार समिति (एनएसी) आमने सामने है। हालांकि दोनों ही पदों पर एक ही व्यक्ति विराजमान हैं सोनिया गांधी। वह संप्रग की अध्यक्ष होने के साथ ही साथ एनएसी की भी अध्यक्ष हैं। असंगठित क्षेत्र में करीब 43 करोड़ मजदूर हैं और ये देश के सकल घरेलू उत्पाद में 60 फीसदी का योगदान करते हैं। एनएसी इन्हीं के लिए चिंतित है और सरकार की इनकी उपेक्षा कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि एनएसी ने इस मामले में केंद्र के रवैये की कड़ी ने आलोचना की है औऱ कहा है कि असंगठित मजदूर सामाजिक सुरक्षा कानून के पारित होने के तीन साल बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को छोड़ दिया जाए तो सरकार ने असंगठित मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

इस बीमा योजना का लाभ सिर्फ नौ करोड़ मजदूरों तक पहुंच रहा है। जबकि असंगठित क्षेत्र के मजदूर तमाम आर्थिक गतिविधियों को गति दे रहे हैं, लेकिन उन्हें कम से कम वेतन पर ज्यादा से ज्यादा काम करना पड़ता है। उन्हें भोजन, सेहत, बीमा और पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलतीं। असंगठित क्षेत्र की महिलाओं को दोहरा कष्ट उठाना पड़ता है।

आपको बता दें कि कि कुछ दिनों पहले ही समिति ने रेहड़ी और खोमचे वालों की आजीविका और सामाजिक सुरक्षा को लेकर सरकार की नकेल कसा था पर सरकार इन मामलों में सुस्त ही दिखी। हालांकि एक साल के बाद अब इस संबंध में नीति का मसौदा तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है, लेकिन रेलवे की जमीन पर रेहड़ी को मान्यता देने, सड़क किनारे एक निश्चित हिस्सा इसके लिए आरक्षित करने तथा शिकायत निवारण के लिए अपीली तंत्र बनाने जैसे मुद्दों पर अभी भी अड़ंगा है।

Comments
English summary
The National Advisory Council (NAC) has pulled up the central government for failing to formulate a social security package for India's 430-million informal sector workers even though the Unorganized Workers' Social.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X