क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर खंगाले जायेंगे आरुषि हत्‍याकांड के सबूत

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Nupur Talwar
गाजियाबाद। गाजियाबाद के चर्चित आरुषि व हेमराज हत्‍याकांड के सबूत एक बार फिर खंगाले जायेंगे। एक बार फिर नूपुर तलवार और राजेश तलवार से कड़ी पूछताछ होगी और इस बार सीबीआई कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहेगी, क्‍योंकि पिछले एक साल की लंबी मशक्‍कत के बाद नूपुर हिरासत में आयी हैं। सीबीआई को इस समय सिर्फ इंतजार है अदालत के फैसले का, जो बुधवार को आयेगा।

पिछले कई महीनों से सीबीआई के साथ चूहे-बिल्‍ली का खेल खेल रहीं आरुषि की मां नूपुर तलवार जेल जाने से बचने के लिए किसी भी कानूनी दांव-पेंच में पीछे नहीं रहीं। सीबीआई की टीम उन्‍हें गिरफ्तार करने के लिए बार-बार जाल बिछाती रही, और बार-बार कानूनी पेंच फंसाकर नूपुर जमानत पर छूटती रहीं। कानून की जंजीरों से बंधी सीबीआई भी कुछ नहीं कर पाती।

लेकिन नूपुर को नहीं पता था कि उनके दांव पेंच एक न एक दिन उन्‍हीं के लिए महंगे साबित होंगे। नूपुर बार-बार कोर्ट में नहीं पेश होकर कोर्ट की अवमानना करती रहीं और यहीं पर सीबीआई को मजबूत आधार मिल गया। आखिरकार सीबीआई ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया, जिसे कोर्ट ने स्‍वीकार कर लिया। इसके आधार पर सोमवार को नूपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यहां भी नूपुर ने अपने अंतिम पासे कोर्ट में फेंके और फिर से जमानत याचिका दाखिल कर दी। जिस पर मंगलवार को कोर्ट ने चर्चा की और फैसला सुरक्षित कर लिया।

कोर्ट अब बुधवार को फैसला सुनायेगी कि नूपुर को जेल होगी या बेल, लेकिन हां सीबीआई इस समय चाह रही है कि फैसला उसके पक्ष में हो, ताकि नूपुर से पूछताछ में फिर से कोई खलल पैदा नहीं हो। यही नहीं राजेश तलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। ऐसे में पुराने सबूत खंगालना लगभग तय है।

Comments
English summary
CBI has tightened the ropes against Nupur Talwar, who is in Dasna Jail Now. Court will give its verdict on Wednesday over her bail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X