क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फरमान शिनवारी पाक में अलकायदा का नया सरगना

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Al-Qaida
इस्लामाबाद। ओसामा बिन लादेन को मारे गये एक साल हो गया है। पिछले एक साल में अल-कायदा अल-जवाहिरी के सानिध्‍य में काम कर रहा है, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं ओसामा की कमी संगठन को खलती है। बात अगर पाकिस्‍तान स्थित इकाई की करें तो ओसामा की पहली बरसी पर उसने नये आतंकी अभियान छेड़ने के लिए कमर कस ली है, जिसके लिए फरमान अली शिनवारी को इकाई की बागडोर सौंपी गई है।

अंतरराष्ट्रीय चरमपंथी संगठन अलकायदा ने फरमान अली शिनवारी को पाकिस्तान में अपना नया सरगना बनाया है। खैबर कबायली इलाके के रहने वाले शिनवारी के भाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। समाचार पत्र द न्यूज के मुताबिक अलकायदा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शिनवारी को पाकिस्तान में संगठन का नया प्रमुख चुना गया है।

कुछ स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि अखबार की रिपोर्ट में इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। अलकायदा के दावा विंग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 30 साल के शिनवारी को संगठन के शीर्ष लोगों से विचार-विमर्श के बाद प्रमुख बनाया गया। बयान में शिनवारी के पाकिस्तान के कबायली इलाकों के बारे में जानकारी रखने और अलकायदा के मारे जा चुके स्वंयभू कमांडर बद्र मंसूर से उसकी नजदीकी का जिक्र किया गया है। इसी कारण यहां उसे अलकायदा की कमान दी गई है।

अलकायदा के बयान में बद्र मंसूर के साथ ही ओसामा बिन लादेन का उल्लेख है और इसमें कहा गया है कि इन लोगों ने इस्लाम की खातिर अपनी जान गंवा दी। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में अलकायदा से जुड़े स्वयंभू कमांडर फैसले नहीं करते, बल्कि वे शीर्ष चरमपंथियों के फैसलों को अमल में लाने का काम करते हैं।

शिनवारी अलकायदा के स्वयंभू कमांडर मंसूर का खास रहा है। मंसूर बीते साल नौ फरवरी को अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। शिनवारी के चार भाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में लिप्त हरकत-उल-अंसार जैसे संगठनों में शामिल रहे हैं। खैबर के लंदीकोटल इलाके का रहने वाला शिनवारी अंग्रेजी और कंप्यूटर का अच्छा जानकार है। उसने लंदीकोटल डिग्री कॉलेज से रसायन शस्त्र और जीव विग्यान में बीएससी तथा पेशावर विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंध में मास्टर डिग्री हासिल की है।

Comments
English summary
Al Qaeda has named computer literate, Farman Ali Shinwari, a resident of the restive Khyber tribal region and whose brothers have been associated with terrorism in Jammu and Kashmir, as its new chief in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X