क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम तोडऩे पर पांच साल के बच्चे की ले ली जान

Google Oneindia News

Five year old killed for mango
फतेहपुर। छोटा सा आम तोडऩे के एवज में लोगों ने एक पांच वर्ष के बच्चे की हत्या कर दी। फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव है जिसे देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है जबकि हत्यारे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

पुलिस का कहना है कि फतेहपुर के खागा क्षेत्र के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव निहालपुर निवासी राजेन्द्र यादव का पांच वर्षीय पुत्र शिवम अपने ननिहाल खागा इलाके के खैरई गांव में एक शादी समारोह में अपनी मां के साथ आया हुआ था। राजेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता हैं जिसे लेकर कई लोग उनके समर्थक तो कई उनसे बैर भी रखते हैं।

पुलिस के अनुसार शिवम अपने ननिहाल में खेलते हुए गांव के पास महेंद्र के बाग में चला गया। उसने वहां से कुछ कच्चे आम तोड़ लिए। बच्चे द्वारा आम तोड़ जोने से बाग का मालिक महेंद्र इतना आक्रोशित हो गया कि उसने बच्चे को पकड़कर उसे जमकर पीटा। बच्चे को पीटने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह उसके ननिहाल पहुंच गया। नानी के घर में जाकर उसने वहां ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

इस घटना में शिवम को गोली लगी और वहीं गिर गया। परिजन उसे घायलावस्था में पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग गांव में एकत्र हो गये और महेन्द्र को खोजने लगे। राजेन्द्र यादव के समर्थकों ने कहा कि महेंद्र को देखकर उसकी हत्या कर दी जाए जिसे देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल जाकर मौका मुआयना किया और लोगों को कानून हाथ में लेने से मना किया।

पुलिस ने इस सिलसिले में महेंन्द्र समेत पांच लोगों को नामजद किया और उनकी तलाश शुरू कर दी। घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Comments
English summary
A five year old boy had been killed just because he was stealing mangoes in the farm in Fatehpur district of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X