क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी के दूसरे ही दिन दुल्‍हन बनीं मां, फिर हुआ बवाल

By Belal Jafri
Google Oneindia News

bride
इस लाइन को पढ़कर आप भी सकते में आ गए होंगे । यह खबर एकदम सही है और मामला भोपाल का है। जहां फेरों के बाद दुल्हन ससुराल भी नहीं पहुंची थी कि बीच रास्ते में उसने एक शिशु को जन्म दे दिया।

घटना भोपाल के कचनार थाने के अंतर्गत आने वाले महूआलमपुर चकपुरा गाँव की है यहाँ गाँव के एक परिवार में 28अप्रैल पास के ही गाँव से बरात आई थी बरात के आगमन पर तमाम रीती रिवाजों से विवाह कार्य संपन्न हुआ और दुल्हन विदा हो गयी।

बारात अभी महूआलमपुर से कुछ दूर पहुंची ही थी कि दुल्हन के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ कोई कुछ समझ पता इससे पहले ही दुल्हन ने बच्ची को जन्म दे दिया आपको बताते चलें कि ये प्रसव बारात से भरी ट्राली में ही हुआ। ट्राली में हुए इस प्रसव से मौके पर एक बड़ी ही आजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी।

ट्राली पर उपस्थित महिलाओं ने जब दुल्हन से इस बच्ची के पिता के बारे में पूछा तो दुल्हन ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बच्ची उसकी बहन के देवर की है, जिससे वो प्रेम करती थी और कई बार उनके शारीरिक सम्बन्ध बन चुके थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जो फिलहाल मामले कि जांच में जुट गयी है।

गौरतलब है कि इस पूरी घटना में दूल्हा पक्ष के लोगों द्वारा असीम संवेदनहीनता का परिचय दिया गया। जहां दुल्हे और उसके परिजनों ने दुल्हन की मदद करने के बजाय उसके सारे जेवर और चढ़ावे का सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया और दुल्हन को बच्ची संग सुनसान रस्ते में छोड़ दिया। यही नहीं दूल्हा पक्ष की और से थाने में दी गयी तहरीर में कहा कहा गया है की ससुराल पक्ष ने जान बूझ के सारी हकीकत को छुपाया और उनको धोखे में रखा। बहरहाल इलाके की पुलिस बड़ी ही अजीब स्थिति में फँस चुकी है उनके पास अब तक इस प्रकार का पहला मामला सामने आया है।

Comments
English summary
A newly wed bride gave birth to a girl child just after few hours of her marriage. The incident took place in Bhopal where groom side registered a FIR against woman and her family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X