क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरूषि हत्‍याकांड: अब डासना जेल में कटेंगे नुपुर के दिन

Google Oneindia News

Nupur Talwar
गाजियाबाद। आरूषि और हेमराज मर्डर मस्ट्री की सह आरोपी और लगभग एक साल से अदालत की सुनावाई से लुक्‍काछुप्‍पी खेलने वाली नुपुर तलवार को कोर्ट ने सजा सुनाई दी है। कोर्ट ने उन्‍हें डासना जेल भेज दिया है। सीबीआई के दलील के बाद कोर्ट ने इसका फैसला लिया है और थोड़ी देर बाद पुलिस अभिरक्षा में उन्‍हें जेल भेज दिया जायेगा। खास बात है कि गाजियाबाद के डासना जेल में ही 2008 में राजेश तलवार को भी भेजा गया था। वहीं अब सेशंस कोर्ट से नुपुर तलवार को जमानत मिल सकती है जो कि आज थोड़ी मुश्किल है। नुपुर तलवार के वकील ने सेशंस कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।

उल्‍लेखनीय है कि आज सुबह आरूषि की मां नुपुर तलवार ने गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। सरेंडर के बाद सीबीआई ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया और कोर्ट को जमानत याचिका खारीज करने का अपील की। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को 1 घंटे का समय दिया कि वह अपनी दलील से यह साबित करें कि नुपुर तलवार की जमानत क्‍यों खारिज की जाये। उसके बाद सीबीआई के वकील ने कोर्ट में दलील दी जो नुपुर तलवार के वकील पर भारी पड़ी और कोर्ट ने जमानता याचिका खारिज करते हुए नुपुर को डासना जेल भेजने का फैसला सुना दिया।

इस फैसले के तुरंत बाद नुपुर के वकील ने जमानत के लिये सेशंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नुपुर तलवार की तरफ से यह आखिरी कोशिश है। अगर सेशंस कोर्ट में भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी जाती है तो उन्‍हें जेल ही जाना पड़ेगा। वहीं यह भी उम्‍मीद जताई जा रही है कि सेशंस कोर्ट में आज समय सीमा है तो ऐसे में जमानत पर सुनवाई आज थोड़ी मुश्‍किल है।

मालूम हो कि 15 और 16 मई 2008 की रात नोएडा में तलवार परिवार के घर पर आरुषि और उनके नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी। फिलहाल शक के दायरे में आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार हैं। गाजियाबाद की विशेष अदालत ने नुपुर तलवार को बतौर आरोपी कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था।

Comments
English summary
The special CBI court on Monday rejected the bail plea of Nupur Talwar, mother of the murdered 14-year-old Aarushi. She would be taken to Dasna jail in Ghaziabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X