क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने में लगेंगे 800 करोड़

Google Oneindia News

Uttar Pradesh Police
लखनऊ। यूपी पुलिस को जल्द ही दिल्ली पुलिस की तरह हाईटेक होगी। पुलिस को हाईटेक करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री से 800 करोड़ रुपए का पैकेज मांगा है। सूत्रों का कहना है कि केन्द्र ने श्री यादव की इस मांग को मान लिया है जिसके बाद यूपी पुलिस के लिए 800 रुपए मिल रहे हैं। योजना के मुताबिक गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा और मेरठ शहरों में पुलिस हाईटेक होगी।

नयी पुलिसिया व्यवस्था के तहत पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों और उपकरणों से लैस किया जाएगा। पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर शिविर लगाए जाएंगे। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों ने अपराध के नये व आधुनिक तरीके खोज लिए हैं जिसके लिए जरूरी है कि पुलिस भी अपना चोला बदले और आधुनिकता के रंग में आ जाए ताकि वह अपराधियों से मोर्चा ले सके।

यूपी पुलिस को आधुनिक हथियार दिए जाएंगे। ये हथियार केंद्र से पुलिस रिफॉर्म के लिए हासिल हुए बजट से खरीदे जाएंगे। इसके तहत पुलिस के संचार साधनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इससे पुलिस के कामकाज में तेजी आएगी। इतना ही नहीं पीसीआर वैन का नेटवर्क बढ़ाकर उनमें जीपीआरएस उपकरण लगाए जाएंगे।

इससे पेट्रोलिंग बढ़ेगी और गुनाह पर नियंत्रण रखने में कामयाबी मिलने की उम्मीद है। पुलिस कंट्रोल रूम को भी आधुनिक बनाया जाएगा इससे पुलिस को मदद के लिए की जाने वाली फोन कॉल्स पर तेजी से एक्शन हो सकेगा। साथ ही साथ उनका पूरा रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। अधिकारी बताते हैं कि यूपी के चुने हुए शहरों के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिनकी मदद से शहर पर नजर रखी जा सकेगी।

महत्वपूर्ण शहरों के लिए क्विक रिस्पांस टीमें तैयार की जाएंगी ताकि अपराध होने पर प्रतिक्रिया की जा सके। पुलिस कर्मियों को सिलसिलेवार ढंग से आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। थानों को डिजिटल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा ताकि लोग अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकें।

Comments
English summary
Uttar Pradesh Police need Rs. 800 crore to become High tech police. This is the estimate calculated by the police itself and also presented to chief minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X