क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीम अन्‍ना ने जारी किया मात्र 20 रूपये का एसएमएस कार्ड

Google Oneindia News

team anna
मुंबई। समाज सेवी अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन की पहुंच और अधिक लोगों तक बनाने के लिए टीम अन्ना ने एक एसएमएस कार्ड पेश किया है जो इसके उपभोक्ताओं को पूरे वर्ष अभियान के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने रालेगणसिद्धि में कहा कि हमने एक करोड़ कार्ड प्राप्त किये हैं तथा प्रत्येक कार्ड की कीमत 20 रुपये है।

इंडिया अगेंस्‍ट करप्शन के कार्यकर्ता ये कार्ड लोगों में वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसएमएस कार्ड यह सुनिश्चित करेगा कि कार्डधारकों को हजारे के नेतृत्व वाले अभियान के बारे मैं पूरे एक वर्ष तक सूचना मुहैया करायी जाए। उन्होंने कहा कि कार्ड इस्तेमाल करने वालों को स्‍क्रैच कार्ड का नम्बर 9223334545 पर एसएमएस करना होगा और उन्हें पूरे वर्ष हिंदी और अंग्रेजी भाषा में नियमित जानकारी मिलेगी।

अवारी ने कहा कि कार्ड दिल्ली और चेन्नई भेज दिये गए हैं जहां से उन्हें अन्य हिस्सों में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इन कार्डों को बेचकर या बांटकर कोई मुनाफा नहीं कमाएंगे। उन्होंने बताया कि रालेगणसिद्धि में कार्ड बांटने का काम गत सात अप्रैल को शुरू हो गया है।

टीम अन्‍ना के इस कदम पर विरोधियों द्वारा राजनीति जरूर खेलर जाएगी। ऐसा अक्‍सर देखा गया है कि जब भी टीम अन्‍ना या अन्‍ना हजारे भ्रष्‍टाचार विरोधी अभियान के लिए कमर कसते है तो उसपर राजनीति गरमाने लगती है। पहले तो कांग्रेस का कुछ दल ही टीम अन्‍ना के विरोध में आते दिखाई देते थे।

देश में इस समय टीम अन्‍ना को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो चुका है। अब टीम अन्‍ना के किसी भी कदम पर सारी राजनीतिक पार्टीया एक ओकर छावा बोल देती है, तो ऐसा लगता है देश में टीम अन्‍ना विरोधी हवा चल पड़ी है। अब देखना यह है कि इस बार राजनीतिक हवा कौन देता है और इस बयार का किस हद तक देश में प्रभाव होता है।

Comments
English summary
The anti-corruption movement led by Anna Hazare has introduced an SMS card which will provide subscribers with round the year updates about the campaign.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X