क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में इनेलो का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Google Oneindia News

INELO Workers and Leaders Protest
चंडीगढ़। इनेलो ने राज्यभर में जिलास्तर पर विशाल प्रदर्शन करते हुए बिजली की दरों में बढ़ौतरी वापिस लिए जाने, बुढ़ापा पेंशन समय पर देने और इस संबंध में थोंपी गई गैर जरूरी शर्तों को हटाए जाने, गेहूं का समर्थन मूल्य दो हजार रुपए क्विंटल दिए जाने और गरीब आदमी को खाने के लिए सब्सिडी के आधार पर गेहूं उपलब्ध करवाए जाने की मांग की।

इनेलो नेताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद संबंधित जिला उपायुक्तों के कार्यालय तक विशाल रोष प्रदर्शन किए और उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में काटे गए पीले व गुलाबी कार्ड बहाल किए जाने, कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारे जाने, बिजली बढ़ौतरी वापिस लेने, बुढ़ापा पेंशन को लेकर लागू आय सीमा समाप्त करने और किसानों को उनकी फसलों के पूरे भाव दिए जाने की मांग की गई।

हिसार में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह प्रजापत, विधायक सरोज मोर व जिला प्रधान उमेद सिंह लोहान सहित भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

हिसार के ताऊ देवीलाल पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश की जनता को चौधरी देवीलाल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए संघर्ष का रास्ता अपनाकर राज्य की भ्रष्ट व निकम्मी हुड्डा सरकार को उखाड़ फैंकने का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर राज्यपाल से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने और लोगों को राहत प्रदान किए जाने की मांग की गई।

सोनीपत में इनेलो के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए ऐलनाबाद के विधायक व भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार ने बढ़ाई गई बिजली दरें अगर तुरंत वापिस न ली तो इनेलो प्रदेश की जनता के सहयोग से व्यापक जनांदोलन चलाएगी। प्रदर्शन में पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, कृष्ण गुप्ता, राजकुमार रिढाऊ, रमेश खटक, बबीता दहिया, सतपाल चौहान व पवन तनेजा सहित अनेक प्रमुख इनेलो नेताओं ने हिस्सा लिया।

कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी विधायक दल के उपनेता शेर सिंह बडशामी ने किया। प्रदर्शन में जिला परिषद के चेयरमैन प्रवीन उमरी, जिला प्रधान रामकुमार कश्यप, बूटा सिंह लुक्खी सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। इनेलो कार्यकत्र्ताओं ने नए बस स्टेंड से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की गई। इससे पहले चौधरी देवीलाल चौक पर स्व. जननायक की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्री बडशामी के अलावा पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर सिंह संधू सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।

कैथल में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा के पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान ने किया और इस अवसर पर गुहला के विधायक फूल सिंह खेड़ी, पूर्व विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष कैलाश भगत, युवा जिला अध्यक्ष बलराज नौच व पार्टी के जिला प्रवक्ता धर्मवीर कैमिस्ट सहित भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इनेलो नेताओं ने जवाहर पार्क से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

गुडग़ांव में प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक शेरवाल ने किया और प्रदर्शन में पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत राम तंवर, पटौदी के विधायक गंगाराम सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया और सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। पंचकूला में प्रदर्शन का नेतृत्व तेलू राम जोगी व विधायक प्रदीप चौधरी ने किया।

प्रदर्शन में पंचकूला नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन सीमा चौधरी, पार्टी के शहरी अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, दिलबाग नैन, एसपी अरोड़ा, रविंद्र बतौड़ व महेंद्र लाकड़ा सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। इनेलो नेताओं ने माजरी चौक से सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और राज्यपाल से लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की। इससे पहले सेक्टर-3 ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा व श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।

भिवानी में प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सांसद कैप्टन इंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक धर्मपाल ओबरा, कर्नल रघुबीर सिंह छिल्लर, बलदेव घनघस, बिमला राजपूत, भूपेंद्र बोंद व जितेंद्र शर्मा सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता मौजूद थे। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद विशाल प्रदर्शन करते हुए इनेलो कार्यकत्र्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष गोयल ने फतेहाबाद, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने सिरसा, पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर सिंह संधू ने करनाल, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आरएस चौधरी ने यमुनानगर, कृष्ण पंवार ने पानीपत, पूर्व मंत्री मोह मद इलियास ने पलवल, डॉ. केसी बांगड़ ने रोहतक, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़, एमएस मलिक ने अंबाला, डॉ. रामकुमार सैनी ने फरीदाबाद, पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने रेवाड़ी, ओपी चौधरी ने मेवात, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा ने झज्जर व सुरेंद्र दहिया ने जींद में प्रदर्शन का नेतृत्व किया और स्वर्गीय जननायक को श्रद्धासुमनअर्पित करने के बाद प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बिजली दरों में बढ़ौतरी वापिस लेने, किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य दो हजार रुपए देने, पीले व गुलाबी कार्ड बहाल करने और बुढ़ापा पेंशन समय पर देने की मांग की।

Comments
English summary
INELO workers and leaders protested against the electricity price hike by state government in Haryana on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X